हेलमेट न पहनने पर पुलिसकर्मियों के भी बनेंगे चालान

कंट्रोल रूम पर एसपी ने ली बैठक, सभी को दिए हेलमेट पहनने के निर्देश, शपथ भी दिलाई

शाजापुर, अग्निपथ। हेलमेट को हर वाहन चालक के लिए अनिवार्य किया गया है। यहां तक कि जो पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहनेंगे उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जाएगी। गुरूवार को एसपी यशपालसिंह राजपूत ने कंट्रोल रूम पर पुलिसकर्मियों की बैठक ली जिसमें सभी को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने के निर्देश दिए।

बैठक में शाजापुर एसडीओपी, कोतवाली और लालघाटी टीआई और यातायात थाना प्रभारी, आरआई वंदना सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित थे। एसपी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी हेलमेट नहीं पहनेगा उस ऊपर चालानी कार्रवाई की जाने के बाद विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। एसपी ने बैठक में मौजूद पुलिसकर्मियों को हेलमेट पहनने के लिए शपथ भी दिलाई।

वही एसपी ने आम लोगों से भी अपील की है कि जो पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के दिखाई दें उसकी शिकायत की जाए ताकि उनके खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की जा सके। इस निर्देश के बाद कई पुलिसकर्मी हेलमेट में नजर भी आए हैं। इस दिन नगर में लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए हेलमेट यात्रा भी निकाली गई।

इसलिए किया अनिवार्य

जिले में आए दिन सडक़ हादसे सामने आ रहे हैं। हादसों में सिर में गंभीर चोट आने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। हादसे के वक्त हेलमेट सिर को गंभीर चोट से बचाता है। इसी को देखते हुए पुलिस विभाग में दो पहिया वाहन की यात्रा करते वक्त हेलमेट अनिवार्य किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि पहले पुलिस विभाग इसका पालन शुरू कर रहा है। इसके बाद आम जनता से भी कराया जाएगा।

Next Post

जहरीला कचरा जलाने के विरोध में आज पीथमपुर बंद

Thu Jan 2 , 2025
दिल्ली तक प्रदर्शन, पीथमपुर में रैली के रूप में हुआ प्रदर्शन, सरकार को दिया अल्टीमेटम धार, अग्निपथ। भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्टरी का जहरीला रसायनिक कचरा निपटान के लिए आखिरकार धार जिले की औद्योगिक नगरी पीथमपुर पहुंच गया। कड़ी सुरक्षा के बीच 12 ट्रकों में 337 मीट्रिक टन जहरीले कचरे […]