उज्जैन, अग्निपथ। उन्हेल थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक ने चार-दिन पहले माता-पिता से नववर्ष पर बाइक दिलाने की जिद्द की थी। जिद पूरी नहीं होने पर उसने घर छोड़ दिया था। चार दिन बाद रविवार शाम पुलिस को उसकी लाश नाले से मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
टीआई अशोक शर्मा ने बताया कि उन्हेल में रहने वाला 21 वर्षीय सुभाष पिता कमलेश परिहार 1 जनवरी को घर पर बिना बताए कहीं चला गया था। उसके पिता कमलेश परिहार ने 4 जनवरी को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इस दौरान पिता ने पुलिस को बताया कि सुभाष उज्जैन में कॉलेज में पढ़ाई करता है। उसने 1 जनवरी को बाइक खरीदने की जिद्द की थी।
उसे बाद में बाइक खरीदने की समझाइश दी और बताया था कि अभी रुपए की व्यवस्था नहीं है। इसी से नाराज होकर वह घर छोडकऱ चला गया और 4 जनवरी की शाम तक नहीं लौटा रिश्तेदार और दोस्तों में उसकी परिजनों ने तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस लापता सुभाष की तलाश कर रही थी।
इसी दौरान ग्रामीणों ने सूचना दी कि अज्ञात युवक की लाश नाले में पड़ी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को नाले से बाहर निकालकर शिनाख्ती के प्रयास किए। मृतक की जेब में मोबाइल, पर्स रखे थे। ग्रामीणों ने शव की पहचान सुभाष के रूप में कर ली थी। इसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गई।
ग्वालियर का रहने वाला है परिवार
पुलिस ने बताया कि कमलेश परिहार मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी की मृत्यु के बाद वह उन्हेल में बहन के घर रहने आ गए। वह मंडी में छोटा-मोटा काम कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सुभाष की मृत्यु किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट के बाद ही होगा। अभी कहा नहीं जा सकता कि उसने आत्महत्या की या कोई और बात है।
जिला अस्पताल में खड़ी एंबुलेंस में युवक की मौत
उज्जैन, अग्निपथ। जिला अस्पताल परिसर में बंद हालत में पड़ी एंबुलेंस में अज्ञात युवक की लाश लोगों ने पड़ी देखी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस को पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल परिसर में एंबुलेंस सहित अन्य वाहन खराब हालत में खड़े हैं।
इन्हीं में से एक एंबुलेंस में अज्ञात युवक रात में सो गया। सुबह उसकी लाश मिली। पुराने जिला अस्पताल के भवन की तुड़ाई का काम चल रहा है। मजदूरों ने एंबुलेंस में लाख देखकर अस्पताल में सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने यहां पहुंचकर शव को पीएम के लिए रखवाया और जांच शुरू की है।