नायब तहसीलदार ने अवैध उत्खनन करने वाले को भेजा जेल

नलखेड़ा। बड़ागांव क्षेत्र में नायब तहसीलदार ने अवैध उत्खनन करते 4 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी पर कारवाई की। एक ट्रैक्टर चालक मुरम भर कर मौके से भाग निकला। जेसीबी से सरकारी जमीन में से खुदाई की जा रही थी। पुलिस और पटवारी को सूचना देकर पंचनामा बनाया गया।

पुलिस ने खनन करने के दौरान आक्रामक होने वाले एक आरोपी को नायब तहसीलदार के समक्ष पेश किया , जहां से उसे जेल भेज दिया है।
भू-माफिया शासकीय जमीन पर खुदाई करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गुरुवार को नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने बडागांव क्षेत्र में भ्रमण के दौरान पाया कि शासकीय गोचर भूमि पर संजय गोस्वामी पिता महेशपुरी गोस्वामी जेसीबी चालक अपने साथियों सहित शासकीय भूमि पर अवैध उत्खनन कर रहा था।

तहसीलदार चंद्रवंशी के पहुंचने पर एक ट्रैक्टर में मुरम भरी थी वह मौके से भाग निकला। इसके अलावा 3 ट्रेक्टर मौके पर पाये। गए। एक ट्रेक्टर जिस पर नम्बर एम.पी.40 ए.बी. 2911 लिखे थे वही दो अन्य ट्रैक्टर पर नंबर नहीं थे। मौके पर संजय गोस्वामी पिता महेश पुरी गोस्वामी से पुछताछ करने पर संजय आक्रामक हो गया। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। पटवारी को मौके पर बुलाया गया।

पटवारी ने नक्शा देखकर बताया कि भूमि सर्वे कमांक 4244 रकबा 27.232 मे खुदाई कि जा रही थी। संजय गोस्वामी पिता महेश गोस्वामी ने पूछताछ मे बताया कि जेसीबी गिरीराज पिता नारायण गोस्वामी की है तथा केसरीया रंग का ट्रैक्टर भेरु पिता नारायण गिरी गोस्वामी का है। पटवारी द्वारा मौके स्थल का पंचनामा बनवाया गया।

विडीयो फुटेज बनाकर मौके पर 50 फीट से भी अधिक गहरे गड्ढे खुदाई करना पाया गया। कारवाई के दौरान संजय गोस्वामी पिता महेशपुरी गोस्वामी आक्रामक हो गया पुलिस फोर्स के समझाने पर भी नहीं मान रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स द्वारा उक्त युवक पर 170, 126 135 (3) भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत गिरफ्तार कर बुधवार को नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी के समक्ष पेश किया गया। जहां से नायब तहसीलदार द्वारा उक्त युवक को जेल भेज दिया है। मामले में विवेचना जारी है। ट्रेक्टर मालिकों और जेसीबी चालक पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

बैंक मैनेजर ने किसानों से की 40 लाख की धोखाधड़ी

Wed Jan 8 , 2025
दिल्ली से आए एक मैसेज ने खोल दी पोल, दो दर्जन से ज्यादा पीडि़तों ने कराई एफआईआर शाजापुर, अग्निपथ। जिले के अकोदिया पुलिस थाने में किसानों के साथ केसीसी के नाम पर 40 लाख रुपए से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में भारतीय स्टेट बैंक उचोद मोहम्मद खेड़ा के बैंक […]