यात्री बस ने भेड़ों को कुचला, 12 से अधिक की मौत

आक्रोशित लोगों ने बस के शीशे तोड़े, ड्राइवर-कंडक्टर फरार

देवास। एक यात्री बस ने शुक्रवार रात भेड़ों के झुंड को टक्कर मार दी। इस हादसे में 12 भेड़ों की मौत हो गई। वहीं, आक्रोशित लोगों ने बस में तोडफ़ोड़ कर दी।

ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। हादसा उज्जैन-देवास मार्ग पर सिंगावदा के पास हुआ। यहां राजस्थान के पाली से लाई गई भेड़ें सिंगावदा के पास स्थित एक डेरे से दूसरे डेरे में जा रही थीं। सडक़ पार करते समय तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और गुस्से में बस के शीशे तोड़ दिए।

हालांकि, इस दौरान सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से उतार लिया गया था। सूचना मिलते ही बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराया।

पुलिस बस को जब्त कर थाने ले गई और मामले की जांच शुरू कर दी है। भेड़ों के मालिक दयाराम, जो राजस्थान के निवासी है। उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। स्थानीय लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Next Post

गदा पुलिया पर कार और ईरिक्शा टकराने पर विवाद में तीन को चाकू मारे, एक गंभीर

Mon Jan 27 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित गदापुलिया पर पान की दुकान के पास कार और ई रिक्शा टकराने पर हुए विवाद में कार चालक और उसके साथियों ने मिलकर तीन भाइयों को चाकू मारकर घायल कर दिया। इसमें से एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है उसके गुप्तांग […]