वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में वाहन चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। अब जीरो पॉइंट स्थित हॉस्पिटल के सामने से अज्ञात बदमाश बाइक चोरी कर ले गए। घटना का 28 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो बदमाशों ने मह 3 सेकंड में बाइक का लॉक तोड़ा और उसे लेकर रफूचक्कर हो गए। मामले में फरियादी ने माधवनगर थाने में शिकायती आवेदन दिया है।
पुलिस ने बताया अरुण पिता राकेश चावरे निवासी शक्करवासा फ्रीगंज में जीरो पॉइंट के पास स्थित जैन हॉस्पिटल में वार्ड बॉय है। रात 8 से सुबह 8 बजे तक उनकी ड्यूटी रहती है। गुरुवार को भी वह ड्यूटी पर थे और उनकी पल्सर बाइक क्रमांक 13 एफयू 7814 हॉस्पिटल के बाहर खड़ी थी।
सुबह करीब 5.22 बजे दो बदमाश वहां पहुंचे और बाइक का लॉक तोडक़र उसे चुराकर ले गए। अरुण जब घर जाने के लिए बाहर आए तो बाइक दिखाई नहीं दी। उन्होंने आसपास तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद हॉस्पिटल के मैनेजमेंट को सूचना दी तो सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए जिसमें दो चोर बाइक ले जाते नजर आए।
अरुण ने बताया कि उन्होंने यह बाइक 12 अप्रैल 2022 को ही खरीदी थी। मामले में माधवनगर थाने में शिकायती आवेदन दिया है। फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।