आरपीएफ, जीआरपी एवं स्टेंड संचालक की हठधार्मिता

Grasim industries nagda

400 से अधिक ऑटो स्टेशन परिसर से नदारत, यात्री हुए परेशान

नागदा, अग्निपथ। प्रयागराज में सिंहस्थ के चलते नागदा स्टेशन पर यात्रियों का आना जाना अत्याधिक है ऐसे में आरपीएफ और जीआरपी ने स्टेशन परिसर से ऑटो हटाने के निर्देश दिए। ऑटो चालक संघ के आह्वान पर सभी चालकों ने ऑटो जीनिंग परिसर में खड़े कर दिए, जिससे यात्रियों को दिनभर स्टेशन से ऑटो नहीं मिले और असुविधा का सामना करना पड़ा।

रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग का ठेका होने से ऑटो चालकों की दुविधा हो गई, लगभग दो तीन दिनों से स्टेंड संचालक और ऑटो युनियन के बीच बातचीत चल रही थी, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। बुधवार की दोपहर में आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त से चालकों को निर्देश दिए कि आप स्टेशन परिसर से ऑटो हटा ले, अन्यथा प्रति दो घंटे तक 10 रुपए की अदायगी करना होगी।

ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष समरोज खान ने चालकों की हितों को देखते हुए टीआई अमृतलाल गवरी को बुधवार की दोपहर में एक पत्र दिया, जिसमें बताया कि आंदोलन की प्रथम चरण में सांकेतिक रुप से सभी ऑटो को कृष्णा जीनिंग परिसर में खड़ा किया है, जिससे नागदा स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को दिनभर ऑटो नहीं मिले, इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।

अध्यक्ष ने बताया कि अतिशीघ्र समस्या का समाधान नहीं हुआ शहर के सभी ऑटो चालक हड़ताल पर जाने के लिए विवश होंगे।

Next Post

34 लाख रुपए की चोरी के आरोपी तीन दिन में गिरफ्तार

Wed Feb 12 , 2025
सीहोर, अग्निपथ। रेहटी थाना क्षेत्र में बिल्डिंग मटेरियल की दुकान संचालक के यहां हुई लाखों की चोरी का पता लगाकर पुलिस ने तीन दिन में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 12 लाख रुपए नकदी सहित 34 लाख रुपए से अधिक का […]
Tala toda