उज्जैन, अग्निपथ। गुरुद्वारा साहिब श्री गुरुनानक घाट गुरुद्वारा पर कान्हा पंजाबी वर-वधु मिलान ग्रुप कोटा उज्जैन द्वारा पंजाबी, सिख, मोना अरोड़ा समाज के युवक एवं युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। गिरधारी लाल दुआ ने जानकारी देते हुए बताया कि चतुर्थ सम्मेलन मे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ उत्तरप्रदेश के युवक एवं युवतियां उज्जैन पहुंचे। जिन्होंने योग्य वर-वधु की तलाश की। कार्यक्रम की शुरुआत वाहेगुरु जी दा खालसा वाहेगुरु जी दी फतेह गुरुनानक देव जी महाराज को याद करके प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम में 200 से अधिक युवक एवं युवतियों शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप कोटा से पधारे चरणजीत जी खुराना, जसविंदर सिंह ठकराल, सुरेंद्र सिंह अरोड़ा, गिरधारी लाल उथरा उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का संस्था द्वारा स्वागत किया। कार्यक्रम में चरणजीत जी खुराना ने संबोधित करते हुए कहां की यह संस्था की एक बहुत अच्छी पहल है जो समाज को एकत्र करने में योगदान दे रही है। समाज के लोगों को भी इस संस्था का सहयोग करना चाहिए और सभी को आगे आना चाहिए जिससे समाज का एकता का एक संदेश देश भर में जाएगा।
इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कपिल खुराना ने किया और आभार बाबा सरपंच साहब ने माना। कार्यक्रम के बाद आए सभी समाज जनों ने लंगर प्रसादी का लाभ लिया। इस मौके पर चरणजीत खुराना, कपिल खुराना, गुरुद्वारा सेवा प्रभारी बाबा त्रिलोचन सिंह सरपंच सिंह, जसविंदर सिंह ठकराल, सुरजीतसिंह डंग नारायण गेरा,पूरण अरोरा गोपाल कालरा हरिसिंह टक्कर रमेश उ थरा के सहयोग से हुआ।
इस मौके पर संजय पंजाबी, नंदलाल सतीजा,ऋषि अरोड़ा, मनोहर सोनी, वीरेंद्र अरोड़ा, देशराज सहगल आदि लोग उपस्थित थे।