सिंहस्थ पर्यवेक्षण समिति की मुख्य सचिव के साथ तीसरी बैठक कल

सिंहस्थ 2028

नगरपालिका उज्जैन, विकास प्राधिकारण, आयुष के निर्माण कार्यों को मिलेगी स्वीकृति

उज्जैन, अग्निपथ। सिंहस्थ 2028 के कई कामों को स्वीकृति देने के लिये कल 7 मार्च को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शाम 4 बजे सिंहस्थ पर्यवेक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई हे। बैठक में सिंहस्थ निर्माण कार्यों का एजेंडा रखा जायेगा, जिस पर स्वीकृति प्रदान की जायेगी। इस एजेंडे में नगरनिगम उज्जैन, प्रस्तावित कार्य निम्रानुसार हैं-

नगर पालिक निगम उज्जैन

1 निकास से कंठाल चौराहा होते हुए इन्दौर गेट तक मार्ग का चौड़ीकरण कार्य
2. गाड़ी अड्डा चौराहे से ढांचा भवन होते हुए रणकेश्वर महादेव मंदिर तक एम. आर. 4 रोड चौड़ीकरण
3. ढांचा भवन से एमआर 5 तक सडक़ चौड़ीकरण
4. टैगोर चौराहे से दो तालाब तक सडक़ चौड़ीकरण
5. नानाखेड़ा से शांति पैलेस चौराहा एमआर 2 मार्ग चौड़ीकरण
6. राजस्व कालोनी मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण
7. हामूखेड़ी बिजासन माता मंदिर से देवास रोड मार्ग चौड़ीकरण
8. शांतिनगर गेल इंडिया के पास से नीलगंगा तक
9. हनुमान नाका से हरिफाटक तक मार्ग चौड़ीकरण
10 श्री महाकालेश्वर सवारी मार्ग चौड़ीकरण
11. देवास रोड से मयूर पार्क एवं प्रशासनिक संकुल तक मार्ग चौड़ीकरण
12. देवास गेट बस स्टैंड का निर्माण कार्य
13. छत्री चौक स्थित रीगल टॉकीज पर पार्किंग, प्लाजा व दुकानों का निर्माण कार्य
14. कपिला गौशाला का संवर्धन व विकास कार्य
15.सिंहस्थ हेतु बहुउपयोगी झोन कार्यालयों नगरपलिक निगम उज्जैन के झोन कार्यालयों का निर्माण
16. महापौर, अध्यक्ष, आयुक्त, अपर आयुक्त, उपायुक्त निवास एवं स्टाफ क्वाटर्स
17. कचरा ट्रांसफर स्टेशन (संख्या 04)
18. पुराना वर्कशॉप पर सिटी बस कन्ट्रोल रूम निर्माण
19. जल आवर्धन योजनान्तर्गत डिस्ट्रीब्यूशन पाइपलाइन, 100 एमएलडी डब्ल्यूटीपी निर्माण, फीडर मैन, पुराने जल शोधन यंत्रों का शुद्धिकरण परियोजना पाईप लाईन क्लीयर सेंटर पंपिंग मैन कार्य एवं उज्जैन शहर में 13 किलो मीटर लम्बाई में पुरान क्षतिग्रस्त क्लीयर वॉटर लाइन के नवीन 800 एमएम व्यास की डीआईके 9 पाइप लाइन बिछाने का कार्य

उज्जैन विकास प्राधिकरण, उज्जैन

1. कार्तिक मेला ग्राउंड से नईखेड़ी मार्ग सिंहस्थ बॉयपास तक
2. कर्कराज पार्किंग से भूखीमाता 4-लेन मार्ग लाल पुल से एमआर 22 तक
3. भैरवगढ़ जेल चौराहा से पिपलीनाका 4 लेन
4. जूना सोमवारिया से पिपली नाका, अंकपात चौराहा तक मार्ग
5. पीपलीनाका से गढक़ालिका मंदिर, ओखलेश्वर शमशान तक
6. भृर्तहरि गुफा से ऋणमुक्तेश्वर तक
7 हरिफाटक के समानांतर शिप्रा नदी के पश्चिम भाग पर प्रस्तावित एमआर 22
8. महाराज बाड़ा चौराहा से हरसिद्धी मंदिर चौराहा, शिप्रा नदी तक रोड
9. प्रशांति धाम चौराहा से शनि मंदिर तक
10 शनि मंदिर से जीवनखेड़ी 4 लेन रोड तक
11.गढक़ालिका मंदिर से पीर मस्येंद्रनाथ समधि तक
12. हरिफाटक रोड यूनिटी माल के पास पार्किंग का विकास

लोक निर्माण विभाग

1. केडी गेट वीर दुर्गादास की छत्री से गोन्सा चौराहा शिप्रा नदी पर पुल सहित
2. एम.आर. 24 (इंदौर मार्ग से चिंतामन रेल्वे स्टेशन मार्ग तक मार्ग क्षिप्रा नदी पर पुल सहित
3. लालपुल से चिंतामन गणेश रेल्वे स्टेशन से एन.एच.ए.आई. मार्ग
4 महामृत्युंजय द्वार से नानाखेड़ा चौराहा मार्ग
5. कालभैरव मंदिर-भैरवगढ़ जेल सिद्धवट से भैरवगढ़ चौराहा व सिद्धवट से अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंच मार्ग
6. मकोडिय़ा आम से सांदीपनि आश्रम

लोक निर्माण विभाग सेतु

1. कर्कराज पार्किंग से भूखी माता लाल पुल पहुंच मार्ग पर शिप्रा नदी पर नवीन 4-लेन पुल निर्माण
2 नरसिंह घाट पर पूर्व से निर्मित पुल के समानान्तर नवीन पुल का निर्माण
3. कार्तिक चौक से शंकराचार्य चौराहा रोड (छोटा पुल), उज्जैन में क्षिप्रा नदी पर पुल का निर्माण
4 पिपली नाका से भैरूगढ़ मार्ग पर शिप्रा नदी पर पूर्व से निर्मित पुल के समानांतर शिप्रा नदी पर 2 लेन नवीन पुल का निर्माण
5. लालपुल के डाउन स्ट्रीम में रेलवे पुल के समानांतर शिप्रा नदी पर नवीन 4 लेन पुल निर्माणा
6 उज्जैन लालपुल मक्सी मार्ग में समपार क्रमांक 7 पर पूर्व से निर्माणाधीन आरओबी के समानांतर 1 नग अतिरिक्त आरओबी का निर्माण

7 उज्जैन मक्सी मार्ग पर उज्जैन शहर में पुराने समपार का. 2 पूर्व पुल के समानांतर उज्जैन इंदौर रेल सेक्शन पर आई.टी.आई. के सामने टू-लेन अतिरिक्त आर ओ.बी. का निर्माण
8 हरिफाटक पार्किंग से महाकाल लोक जाने हेतु पैदल यात्रियोंं के लिये अंडरपास का निर्माण कार्य।

लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग

1 सिविल अस्पताल जीवाजी गंज को 20 बेड से 50 बेड में उन्नयन
2 भैरवगढ़ डिस्पेंसरी का 6 बैड अस्पताल
3. जिला औषधि भंडार भवन का निर्माण कार्य
4 स्वास्थ्य विभाग का सिंंहस्थ 2028 संबंधित कंट्रोल केन्द्र का निर्माण कार्य
5. 08 बिस्तरीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छत्रीचौक का निर्माण कार्य
6. ग्राम जैथल विकासखंड घटिया (पंचकोशी मार्ग में उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन मय सीएचओ आवास का निर्माण कार्य
7. ग्राम अम्बोदिया (पंचकोशी मार्ग) में सीएचओ आवास का निर्माण कार्य
8. ग्राम सोडंग विकासखण्ड पंचक्रोशी मार्ग में सीएचओ आवास का निर्माण कार्य
9 ग्राम कालियादेह विकासखण्ड घटिया (पंचकोशी मार्ग) में सीएचओ आवास का निर्माण कार्य
10 ग्राम नलवा विकासखण्ड उज्जैन ग्रामीण (पंचकोशी मार्ग) में सीएचओ आवास का निर्माग कार्य

आयुष विभाग

1. आयुर्वेदिक कॉलेज उज्जैन में 250 सीटर क्षमता 2 सीटर रूम बिल्डिंग (जी 3) बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य
2. आयुर्वेदिक कॉलेज उज्जैन में 250 सीटर क्षमता 2 सीटर रूम बिल्डिंग जी 3) बालिका छात्रावास भवन निर्माण कार्य
3 धनवंतरि कॉलेज, उज्जैन में 500 सीटर ऑडीटोरियम निर्माण कार्य
4 आयुष परिसर, चिमनगंज मण्डी, उज्जैन में 50 सीटर क्षमता का आयुष अस्पताल का निर्माण कार्य

Next Post

निगम के निलंबित वाहन चालक की वर्कशॉप में आज भी बोल रही है तूती

Wed Mar 5 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। हमारी नगरपालिक निगम इन दिनों जहां आर्थिक संकट से तो जूझ ही रही, वहीं प्रशासनिक ढांचा भी पूरी तरह से चरमरा गया है। निगमायुक्त की अत्याधिक व्यस्तता और सिंहस्थ के कार्यों के बढ़ते दबाव के कारण वह निगम पर पूरा ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। बदहाली का […]
नगर निगम