17 मार्च से लागू होगा नया रूट
देवास, अग्निपथ। देवास में यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इंदौर और उज्जैन की बसें अब बीच शहर में से न होकर बायपास से आना-जाना करेंगी। यह बदलाव 17 मार्च सुबह 8 बजे से लागू हो जाएगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम ने बस संचालकों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देवास में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में देवास से संचालित होने वाली यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने की व्यवस्था पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
निर्णय के अनुसार देवास बस स्टैंड से रसूलपुर चौराहा और बस स्टैंड से उज्जैन चौराहा होते हुए नागूखेड़ी के मार्ग पर यात्री बसों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। देवास से इंदौर जाने वाली बसें बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट से भोपाल चौराहा, भोपाल बायपास चौराहा होते हुए बायपास से इंदौर जाएंगी।
इसी प्रकार उज्जैन जाने वाली बसें बस स्टैंड से गुरुद्वारा कट पॉइंट से भोपाल चौराहा, मक्सी बायपास होते हुए नागूखेड़ी से बायपास होते हुए उज्जैन जाएंगी। यह व्यवस्था 17 मार्च प्रात: 8 बजे से लागू की जाएगी। साथ ही देवास से चारों ओर बायपास से आने वाली बसों और भारी वाहनों से शहर को मुक्त कराने के लिए भोपाल बायपास चौराहा, रसूलपुर चौराहा, नागूखेड़ी चौराहा और मक्सी बायपास चौराहे पर पुलिस बल तैनात कर व्यवस्था बनाई जाएगी।
इसलिए लिया देवास में यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन फैसला
दरअसल, 10 मार्च को देवास में न्यायालय के सामने एक बस की टक्कर से मेडिकल की छात्रा रीना ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। 6 दिन तक मृत्यु से संघर्ष करने के बाद 15 मार्च को उसकी इंदौर में मौत हो गई। रीना ठाकुर की मृत्यु होने के बाद जिलाधीश ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में यात्री बसों के मार्ग में परिवर्तन करने पर चर्चा की गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार बस संचालकों की बैठक लेकर बसों के आवागमन के रास्ते में बदलाव का फैसला लिया गया।