सामाजिक संगठनों से प्राप्त पत्रों को पहुंचाएंगे जनप्रतिनिधियों व रेल प्रशासन तक
नागदा, अग्निपथ। हिसार-कोटा ट्रेन को नागदा-उज्जैन/रतलाम तक बढ़ाने हेतु प्रयास तेज होने लगे है। जिसके अन्तर्गत सामाजिक संगठनो के द्वारा रेलमंत्री अश्विनी वैष्वण के नाम पत्र लिखकर समाजसेवी एवं पूर्व विशेष रूचि सदस्य राजेश सकलेचा भाईजी को सौपे है। साथ ही क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया एवं डीआरएम रतलाम अश्विनी कुमार एवं कोटा के डीआरएम के नाम से पत्र लिखकर अनुरोध किया है।
श्री खाटू श्याम बाबा के चरणो में रखे पत्र
सकलेचा ने बताया कि सर्वप्रथम रविवार सुबह 10/30 बजे गवर्मेन्ट कॉलोनी स्थित श्री खाटू श्याम जी मन्दिर पर पहुंचकर श्री खाटूश्याम जी के समक्ष समाजिक सस्था एव राजनीतिक सदस्यो से प्राप्त पत्रो को श्री खाटु श्याम बाबा के चरणो मे रखकर अर्जी लगाई गई एवं क्षेत्रवासियों के लिये हिसार-कोटा ट्रेन को नागदा उज्जैन या रतलाम तक बढ़ाये जाने की प्रार्थना की गई।
सांसद फिरोजिया को सौपेंगे पत्र
सकलेचा ने बताया कि सामाजिक संगठनों एव राजनीतिक सदस्यो के द्वारा सौपे पत्रो को क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया से भेंटकर उन्हें दिये जायेंगे तथा अनुरोध किया जायेगा कि रेलमंत्री से चर्चा कर हिसार कोटा ट्रेन का विस्तार नागदा अथवा उज्जैन तक किया जाय।
इन संगठनो ने दिये हैं पत्र
सकलेचा ने बताया कि इस अभियान में जिन संगठनो ने पत्र दिये है वे है- श्री सांवरिया भक्त मण्डल, श्री श्याम परिवार नागदा, श्री सार्व.नवदूर्गा महोत्सव समिति नागदा, नवकिरण समाजिक सस्था , दिलीपसिंह गुर्जर पूर्व विधायक, व्यापारी महासंघ नागदा, नागदा व्यापारी संघ , बसंत मालपानी पूर्व प्रतिनिधि निर्वाचित म.प्र. कांग्रेस कमेटी, अग्रवाल समाज नागदा एवं बिरलाग्राम ट्रस्ट, हिन्द सांस्कृतिक मंच, श्री दिगम्बर जैन समाज न्यास, अभिव्यक्ति विचार मंच नवकार भाईजी मित्र मण्डल नवकार कपल ग्रुप नागदा जीवदया एव मानव सेवा समिति आदि।
यह ट्रेन क्यों आवश्यक है
सकलेचा ने बताया कि नागदा जंक्शन मुम्बई-दिल्ली रेल मार्ग का प्रमुख जंक्शन होकर औद्योगिक क्षेत्र भी है। यहां पुरे देश के विभिन्न प्रान्तो के लोग आकर उद्योगो में कार्यरत है उक्त ट्रेन का कोटा स्टेशन पर लगभग 11 घण्टे का स्टापेज रहता है। यदि इस ट्रेन को नागदा-रतलाम/उज्जैन तक बढा दिया जाय तो मालवा अंचल के निवासियो को कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, रिंगस, खाटु श्याम, सीकर, सालासर, बालाजी, जीण माताजी, झुंझुनू, दादी रणी सती सहित हरियाणा से सीधे जुडने की सुविधा मिल सकेगी।
राजस्थान एव हरियाणा के निवासियो को उज्जैन महाकाल दर्शन की सीधी सुविधा मिल सकेगी। इससे रेल्वे को भी अतिरिक्त आय हो सकेगी तथा वर्ष 2028 में उज्जैन मे होने वाले सिहस्थ महाकुम्भ मे यात्रियो के लिये पहुच की सुगमता हो सकेगी
मालवा क्षेत्र से कई भक्तजन खाटूश्याम दर्शन लिये ट्रेन का सफर कर जाते है परन्तु सीधी ट्रेन नहीं होने की वजह से रेलयात्रियो को ट्रेन बदल-बदल कर अपनी यात्रा पुरी करते है। यदि हिसार कोटा को नागदा उज्जैन रतलाम तक बढाया जाये तो क्षेत्रवासियो को प्रतिदिन यह सौगात मिल जायेगी।
महाकाल दर्शन का लाभ प्राप्त होगा
सकलेचा ने बताया कि जिस प्रकार मालवा क्षेत्र के लोग खाटूश्याम के दर्शन हेतु जाते है उसी प्रकार उस क्षेत्र के लोग भी उज्जैन महाकाल दर्शनो के लिये बडी संख्या में आते है। हिसार कोटा ट्रेन को नागदा अथवा उज्जैन रतलाम तक बढाया जाय तो दोनो तरफ के लोगो को लाभ मिलेगा, साथ ही रेल्वे को आय भी होगी। आगामी सिंहस्थ को देखते हुए भी यह ट्रेन काफी उपयोगी सिद्ध होगी।
यह रहे उपस्थित
आदेश प्रधान (पुजारी) हनुमानप्रसाद शर्मा ,राजेश सकलेचा (भाईजी) दिनेश अग्रवाल ,पंकज नामदेव, पंकज अग्रवाल ,महेश कछावा ,महेश जैन, मीना अग्रवाल, राधा पांचाल, वंदना शर्मा, दिनेश भाटी, महेश भाटी, मजु शर्मा सदस्य उपस्थित थे।