प्रीति जैन हत्याकांड का खुलासा : पड़ोसी यशवर्धन निकला आरोपी एक दिन का रिमांड मिला

जैन समाजजनों द्वारा पुलिसकर्मियों का सम्मान

नागदा, अग्निपथ। डॉ. शर्मा गली निवासी प्रीति जैन हत्याकांड का खुलासा करते हुए एएसपी मयूर खंडेलवाल, सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव, टीआई अमृतलाल गवरी ने पुलिस थाने में प्रेसवार्ता लेकर किया। एएसपी खंडेलवाल के अनुसार 24 मार्च को यशवर्धनसिंह पिता पवनसिंह सोलंकी अपने घर पर प्रतिदिन की तरह एक्सासाईज कर रहा था, इसी दौरान ईयर बड प्रीति जैन की छत पर गिर गए थे।

यशवर्धन ईयरबड लेने के लिए छत पर गया था, यशवर्धन लौट ही रहा था कि प्रीति जैन का छत पर आना हो गया उन्होंने यशवर्धन को चांटा मार दिया, जिससे आक्रोशित होकर उसने विल्सी उठाकर प्रीति जैन के सिर पर मार दी और मौके से भाग गया। परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान 30 मार्च को मृत्यु हो गई, अंतिम संस्कार के बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे थे।

पुलिस ने मामले को गंभीरता लेते हुए क्षेत्र के लगभग 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, 50 से अधिक व्यक्तियों से पुछताछ की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यशवर्धन को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उसने वारदात को करना कबुल किया।

एएसपी के अनुसार यशवर्धन कक्षा 12वीं का छात्र है जिसको अभी तक कोई अपराधिक रिकार्ड नहीं है, न्यायालय में पेश कर एक दिन का रिमांड लिया गया है ताकि मामले में अन्य बिन्दुओं पर भी पुछताछ की जा सके।

एएसपी ने कहा कि वारदात के दौरान आभूषण व नगदी चोरी नहीं हुआ है। मामले में सबसे अचंभित करने वाली बात यह है कि आरोपी मृतिका के अंतिम संस्कार भी शामिल हुआ था, ताकि किसी को शक नहीं हो सके।

पुलिस को मिली सफलता के बाद श्वेताम्बर मूर्तिपुजक संघ के अध्यक्ष मनीष जैन, महावीर इंटरनेशनल के वीर राजेश गेलड़ा, आशीष जैन, शुभम जैन, विजय तांतेड़, राजा कर्नावट, श्रेणिक बम, सुरेंद्र कांकरिया आदि ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का बहुमान किया। इस दौरान एसआई राजेश कलमी, एएसआई प्रतीक यादव, प्रधार आरक्षक सुनीलसिंह बैस, यशपालसिंह सिसोदिया, रितेश बोरिया, दिनेश गुर्जर, राजपालसिंह चंदेल, सोमसिंह भदौरिया, सुरेश डांगी, ईश्वर परिहार, कृष्णा बैरागी, जितेंद्र राठौर आदि का स्वागत किया।

Next Post

पेड़ काटने की बात पर मारपीट में घायल महिला की मौत

Fri Apr 4 , 2025
पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया नलखेड़ा, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम पनाला में पेड़ काटने की बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल तीन लोगों में से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों पर हत्या सहित अन्य […]