पेड़ काटने की बात पर मारपीट में घायल महिला की मौत

पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया

नलखेड़ा, अग्निपथ। क्षेत्र के ग्राम पनाला में पेड़ काटने की बात को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल तीन लोगों में से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मारपीट करने वाले लोगों पर हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

नलखेड़ा थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि 2 अप्रैल को सुबह 6 बजे ग्राम पनाला में गांव के राधेश्याम पिता माधुसिंह गुर्जर, अजबसिंह पिता माधुसिंह गुर्जर तथा नानूराम पिता माधुसिंह गुर्जर से बिटोर उर्फ संतोष, कालूसिंह व उसकी माता बसंती बाई से इनके बाड़े में लगे पेड़ काटने की बात को लेकर विवाद हो गया।

विवाद में माधुसिंह गुर्जर, अजबसिंह गुर्जर नानूराम गुर्जर द्वारा बसंतीबाई, बिटोर भिलाला एवं कालूसिंह के साथ मारपीट की गई। मारपीट में बसंतीबाई बिठोर व कालूसिंह गंभीर घायल हो गए जिन्हें 108 की मदद से नलखेड़ा सिविल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायल होने पर आगर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

पुलिस द्वारा मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया था। आगर जिला चिकित्सालय से बसंती बाई को उपचार के पश्चात गांव भेज दिया जहां 3 अप्रैल को दोपहर 2 बजे के लगभग बसंती बाई की मृत्यु हो गई।

मृतक के परिजनों ने किया चक्का जाम

मारपीट में घायल बसंतीबाई की मृत्यु होने पर परिजनों द्वारा बसंती बाई का शव ग्राम पनाला से लाकर नलखेड़ा स्थित शिवाजी चौराहे पर रखकर आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग को लेकर चक्का जाम किया गया। पुलिस द्वारा समझाइश के बाद परिजनों द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम के पश्चात गांव ले जाया गया।

पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज

उक्त मामले में पुलिस द्वारा 115 (2) 296, 351 (2)3(5) बीएनएस 3 (1)ध 3(2)(1ड्ड) एसटी एससी एक्ट की कायम कर थाना वापसी पर अपराध क्रमांक 88/25 धारा 115 (2) 296, 351 (2)3(5) बीएनएस 3(1)द 3(1)ध 3(2)(1ड्ड) एसटी एससी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया यह कि उक्त प्रकरण की मजरुबा बसंतीबाई पति मानसिंह भिलाला उम्र 64 वर्ष की गुरुवार को मारपीट में आई चोट के कारण मृत्यु हो गई जिसका पीएम सिविल अस्पताल में करवाया गया प्रकरण में मजरूबा बसंती बाई भिलाला की मृत्यु हो जाने के कारण,103(1) बीएनएस व 3(2)1 एससी एसटी की धारा बढ़ाई गई।

Next Post

विवाह के 10 दिन पहले दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार

Sat Apr 5 , 2025
शादी का कार्ड देखकर युवती ने थाने पर की थी शिकायत उज्जैन/ बडनगर। बडऩगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवक को उसकी शादी से 10 दिन पहले दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। एक युवती ने उसकी शादी का कार्ड देखकर बडनगर थाना […]
दुष्कर्म rape

Breaking News