पगड़ी के कार्यक्रम में जा रहे वृद्ध को बाइक सवार ने टक्कर मारी, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित सरसाना में बाइक चालक ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में सिर में गंभीर चोंट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस ने बताया इंगोरिया के समीप ग्राम भैंसलाखुर्द में रहने वाले तेजाराम पिता रघुनाथ उम्र ६८ वर्ष सरसाना में रहने वाले रिश्तेदार के घर पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मुख्य सडक के टर्न पर तेज गति से आए बाइक सवार ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर से वे सडक़ पर गिर गए और सिर व रीढ की हड्डी में गंभीर चोंट लगी।

ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद परिनों केो सूचना मिली। अस्पताल में उपचार के दौरान ही तेजाराम की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम हुआ इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जिस बाइक ने उन्हें टक्कर मारी थी उसका चालक भी घायल बताया जा रहा है।

कुएं की सफाई के दौरान रस्सी से गिरे युवक की मौत, दूसरा घायल

इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित के ग्राम निपानिया में बदर में रहने वाले युवक की आलोट के समीप ग्राम सैरपुर में कुएं के भीतर सफाई का काम करते वक्त रस्सी से गिरकर मौत हो गई।
पुलिस ने बताया भारत पिता रूगनाथ सेन उम्र 33 साल निवासी आलोट ग्राम सेरपुर में ईश्वर लाल के ठेकेदारी में कुएं की सफाई का काम कर रहा था। इस दौरान वह ऊपर चढ़ने के लिए रस्सी पकड़ कर चढ़ रहा था। अचानक उसका हाथ रस्सी से फिसला और वह कुएं के अंदर गिर गया। कुआं सूखा था, इस कारण उसे जोरदार चोट लगी और उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया।
उसी के साथ एक और मजदूर रामलाल भी घटना में घायल हुआ है। साथी मजदूर पहले उसे नागदा  अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां हालत गंभीर होने पर परिजन उसे लेकर उज्जैन अस्पताल आए। यहां उपचार के दौरान भारत की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया।

Next Post

तप के द्वितीय दिन सिद्ध पद की 2 घण्टे आराधना, फिर सामूहिक आयम्बिल

Sat Apr 5 , 2025
800 आराधक कर रहे नवपद ओलीजी तप, दिन मे एक बार उबला हुआ भोजन उज्जैन, अग्निपथ। श्रीपाल महाराजा एवं मयना सुंदरी की तपस्थली उज्जैनी के अति प्रसिद्ध श्री सिद्धचक्र केसरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ पर चल रही नौ दिवसीय नवपद ओली जी आराधना के द्वितीय दिवस शनिवार को नवकार महामंत्र के दूसरे […]