उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना क्षेत्र स्थित सरसाना में बाइक चालक ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में सिर में गंभीर चोंट लगने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने बताया इंगोरिया के समीप ग्राम भैंसलाखुर्द में रहने वाले तेजाराम पिता रघुनाथ उम्र ६८ वर्ष सरसाना में रहने वाले रिश्तेदार के घर पगड़ी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान मुख्य सडक के टर्न पर तेज गति से आए बाइक सवार ने उनकी बाइक को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर से वे सडक़ पर गिर गए और सिर व रीढ की हड्डी में गंभीर चोंट लगी।
ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद परिनों केो सूचना मिली। अस्पताल में उपचार के दौरान ही तेजाराम की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए मरच्युरी में रखवाया। शनिवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम हुआ इसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जिस बाइक ने उन्हें टक्कर मारी थी उसका चालक भी घायल बताया जा रहा है।