3 घंटे में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
उज्जैन, अग्निपथ। माकड़ौन थाना क्षेत्र स्थित बिजली कंपनी के गोदाम में गुरुवार तडक़े करीब 3 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। माकड़ोन थाना पुलिस ने बताया कि, ग्राम डाबला में स्थित बिजली कंपनी के गोदाम में गुरुवार तडक़े लगभग तीन बजे आग लगने की सूचना मिली थी।
आग से गोदाम में रखी लाखों रुपए की केबल पूरी तरह जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची माकड़ौन थाना पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों से दमकल और पानी के टैंकर बुलवाए। दमकलकर्मी सुबह करीब पांच बजे तक आग बुझाने में जुटे रहे। पुलिस का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि कई किलोमीटर दूर तक धुआं और लपटें नजर आती रहीं।
आग बुझाने के बाद भी काफी देर तक धुआं उठता रहा। आग लगने से लाखों रुपए की केबल जलने का अनुमान है। घटना की जानकारी बिजली कंपनी के अधिकारियों को दे दी गई है। अब कंपनी की ओर से नुकसान का आकलन कर आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।