उज्जैन, अग्निपथ। एक महिला को उसके परिवार की अनुमति के बगैर साथ ले जाकर अनैतिक कार्य करने वाले आरोपी का सहयोग करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ 13 फरवरी को प्रकरण दर्ज किया गया था जब से लेकर अब तक वह फरार था। पुलिस ने बताया 13 फरवरी को उक्त महिला के पति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी पत्नी बगैर बताए कहीं चली गई है। इस पर पुलिस ने महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज की।
महिला संबंधि अपराध होने से पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला को दस्तयाब कर थाने लाया गया एवं बयान दर्ज किए। जिसमें उक्त महिला ने बताया कि आरोपी संतोष पिता रामचंद्र डाबी उम्र 25 वर्ष ग्राम कोठडी उसे लेकर गया था और उसने महिला के साथ अनैतिक कार्य किया।
इस कार्य में उसके एक साथी मुकेश ने उसका सहयोग किया। पुलिस ने आरोपी डाबी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64,87, 351 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया था। उसका साथी मुकेश पिता बगदीराम उम्र 27 साल निवासी ग्राम मतांगना इंगोरिया को सह आरोपी बनाया गया था जो दो महीने से फरार चल रहा था पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
28 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत, शिनाख्त भी नहीं हुई
उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल थाना क्षेत्र स्थित लालपुल रेलवे ट्रैक पर एक 28 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस ने उसका शव बरामद कर पोस्टमॉर्टंम कराया और शिनाख्ती के लिए सभी थानों पर सूचना दी गई। दो दिन तक शिनाख्त नहीं होने पर अंतत: पुलिस ने उसका शव दफना दिया।
एएसआई एस गुप्ता ने बताया बुधवार सुबह लालपुल के समीप रेलवे ट्रैक पर 28 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। संभवत: उसने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की होगी अथवा वह चलती ट्रेन से गिर गया होगा। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आया और बुरी तरह टकराकर गंभीर घायल हुआ और उसकी मौत हो गई।
पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी। जाकर देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी। उसके कपड़ों की तलाशी ली गई लेकिन जेब से कोई दस्तावेज नहीं मिला। यहां तक कि उसके पास मोबाइल भी नहंी मिला है। युवक ने जामुनी कलर का शर्ट पहन रखा था और हाथ में रक्षासूत्र बंधे हुए थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह उज्जैन के देवालयों में दर्शन कर लौट रहा था। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए उसके फोटोग्राफ सभी थानों और सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं। शव ज्यादा समय रखा नहीं जा सकता इसलिए पुलिस ने उसे दफना दिया है।