आर्टिसन एग्रोटेक बांस कंपनी में लगी आग

एक किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें, 3 घंटों में फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

देवास, अग्निपथ। भोपाल रोड स्थित आर्टिसन एग्रोटेक बांस कंपनी में मंगलवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 3 घंटों की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका। आग लगभग साढ़े 12 बजे लगी थी। लपटें इतनी भयानक थीं कि करीब एक किलोमीटर दूर से भी धुएं के साथ दिखाई दे रही थी। आसमान में चारों तरफ धुआं फैल गया। हवा चलने से आग की लपटें लगातार बढ़ रही थी।

ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में की मदद

नगर निगम और देवास बीएनपी के दमकलकर्मी मौके पर पहुंचकर लगातार पानी का छिडक़ाव किया। इसके बाद आग पर काबू पाया गया। आसपास के ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में मदद की।

बांस के पेड़ आग की चपेट में आए

जानकारी के अनुसार, कंपनी कुछ समय से बंद है इसके चलते किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। यहां पहले बांस की सामग्री का निर्माण होता था। कुछ समय से कंपनी में कामकाज बंद था। परिसर में बड़ी संख्या में लगे बांस के पेड़ आग की चपेट में आ गए हैं। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस। उनका कहना है कि अभी तक आग लगने का कारण और नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।

इस कंपनी में पिछले साल भी आग लगी थी, जिसको लेकर एसडीएम बिहारी सिंह का कहना है कि वहां पर रखे फायर इक्विपमेंट और आग लगने के कारण को लेकर जांच की जाएगी। वहीं आग लगने के चलते कंपनी के पास से गुजरी विद्युत लाइन भी जल गई। बिजली के तार लोगों के घरों की छत पर गिर गए । सूचना मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।

Next Post

विधायक से फोन पर कहा तकलीफ के अलावा दिया क्या है, प्रशासन ने जेल भेजा

Tue Apr 22 , 2025
कालापीपल विधायक और ग्रामीण का ऑडियो वायरल पोलायकलां, अग्निपथ। अवंतीपुर बडोदिया थाना की ग्राम तिलावद के एक व्यक्ति की फेसबुक पोस्ट को लेकर कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी से फोन पर उसकी कहासुनी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने भाजपा […]