कालापीपल विधायक और ग्रामीण का ऑडियो वायरल
पोलायकलां, अग्निपथ। अवंतीपुर बडोदिया थाना की ग्राम तिलावद के एक व्यक्ति की फेसबुक पोस्ट को लेकर कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी से फोन पर उसकी कहासुनी के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने भाजपा पर जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है।
दरअसल तिलावद निवासी हरिओम पटेल ने विधायक चंद्रवंशी पर कोई विकास कार्य न करने के आरोप लगाते हुए फेसबुक पर पोस्ट की थी। उसके बाद विधायक ने पटेल को मोबाइल पर फोन लगाया। इस पर दोनों के बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल ऑडियो में विधायक पटेल से पूछा की तुम्हें क्या तकलीफ है बताओ।
- हरिओम ने जवाब दिया तकलीफ के अलावा आपने क्या दिया।
- विधायक ने कहा पहले पता करो, फिर उन्हें जवाब दिया गया गांव में कोई काम नहीं हुआ।
- विधायक ने पोस्ट हटाने को कहा, हरिओम ने पोस्ट हटाने से मना किया।
- विधायक ने कहा 25 लाख और 10 लाख का टिन शेड दिया, क्या तुम्हारे यहां पूरा खजाना दे दूं।
हरिओम ने कहा अभी काम चालू नहीं हुआ। विधायक ने कहा छड़ी घुमाकर कर दूं। अक्ल है की नहीं, पता नहीं सरकार का काम कैसे होता है। हरिओम ने विधायक से कहा तुम बोल कैसे रहें हों। विधायक ने जवाब दिया तुमने कैसे लिख दिया। हरिओम ने कहा स्वतंत्र भारत है,
विधायक ने कहा काहे का स्वतंत्र है। विधायक ने कहा तुम्हें बताता हूं क्या स्वतंत्र है।
इसके बाद पुलिस हरिओम को घर से अवंतिपुर बड़ोदिया थाने उठाकर ले गई। कांग्रेसियों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने थाने पर हंगामा कर दिया। अवंतिपुर बड़ोदिया पुलिस ने हरिओम पटेल के विरुद्ध धारा 170 बी के तहत मामला दर्ज कर उसे कालापीपल कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के यहां भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी बोले निष्पक्ष कार्रवाई की
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अवंतीपुर बडोदिया घनश्याम चंद्रवंशी से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि एक फेसबुक ऑडियो के संबंध में ग्राम तिलावद से रोहित संतोष सुमित पटेल से शिकायती आवेदन प्राप्त हुए थे। उस पर कार्रवाई करते हुए धारा 170 में प्रकरण दर्ज कर तिलावत निवासी हरिओम पटेल को कालापीपल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया पुलिस के द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई की गई है
अभद्रता की
मैंने कांग्रेस के कार्यकर्ता को विकास कार्यों की बारे में बताकर समझने की कोशिश की गई लेकिन हरिओम पटेल के द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। जबकि रोड से लगा करके लाखों रुपए की सौगात तिलावत ग्राम को दी गई।
– घनश्याम चन्द्रवशी, विधायक कालापीपल
पूर्व विधायक ने कहा लोकतंत्र में सबको प्रश्न पूछने का अधिकार है
इस मामले में कालापीपल के पूर्व कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाए और कहा विधायक सत्ता के मद में लोगों को डराने का काम कर रहे हैं। क्या जनता सवाल नहीं पूछ सकती। इसी प्रकार से जनता और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की गई तो सडक़ों पर आंदोलन किए जाएंगे। हजारों पोस्ट कर सवाल किए जाएंगे। लोकतंत्र में सबको प्रश्न पूछने का अधिकार है।