सीहोर, अग्निपथ। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती को लेकर दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने ग्राम चंदेरी के किसान व समाजसेवी एम.एस. मेवाड़ा के नेतृत्व में बिलकिस गंज विद्युत केंद्र पर भारी तादाद में पहुंचकर घेराव किया। विद्युत कटौती के खिलाफ नारे लगाए कि रात की बिजली कटौती बंद करो बंद करो के नारों के साथ विद्युत वितरण केंद्र बिलकिसगंज प्रबंधक को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में रात की बिजली कटौती बंद करने की मांग करते हुए बताया कि तीन दिनों से रात्रि 12 से 2 बजे तक विद्युत कटौती की जा रही है। जिसके कारण ग्रामीण जनता नींद हराम हो गई है। ऐसी भीषण गर्मी में बिजली के अभाव में रात्रिकालीन ग्रामीण जनता, का जीना हराम हो गया है। कई लोग भीषण गर्मी रात में लाइट न होने के कारण बीमार हो रहे। मलेरिया से ग्रस्त हो रहे हैं।
इस मौके पर बिलकिसगंज के प्रीतम मेवाड़ा, ग्राम चंदेरी, बरखेड़ी, बडनग़र, बमुलिया, ढाबला, हीरापुर, रामाखेड़ी, उलझावन, सागोनी, कुलांस कला, शीलखेड़ा, भीलखेड़ा, खड़ी, मावलीखेड़ा, हीरापुर जैसे दर्जनों गांव के लोग मौजूद थे।