सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद, रुपए लेने वाले दोस्त सहित महिला को पुलिस ने पकड़ा
उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना स्थित एक निजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस में हुई 7 लाख 50 हजार रुपए की सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारी और उसके साथी को गिरफ्तार कर चोरी गए रुपए जब्त किए हैं।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर महिला रुपए चुराती नजर आई थी। उसने अपने मित्र को देने के लिए रुपए चोरी किए थे। सीसीटीवी फुटेज में महिला कर्मचारी तिजोरी से रुपए निकालते हुए दिखाई दे रही है।
विदेशी मुद्रा विनिमय कार्यालय फोरमैक्स फोरेक्स इंडिया प्रा. लि. के प्रवीण कुमार जैन ने रविवार को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके ऑफिस में खैरुनिशा नामक युवती विगत दो माह से अकाउंट सेक्शन में काम करने के साथ ही पूरे कार्यालय के संचालन में सहयोग कर रही थी।
शनिवार को लगभग शाम 6 बजे ऑफिस में बिजली गुल होने पर खैरुनिशा ने पूछा, क्या बिजली जाने पर कैमरे बंद हो जाते हैं। हमने उसे बताया कि कैमरे 24 घंटे चालू रहते हैं। बिजली आने के बाद सभी अपने कार्य में लग गए। प्रतिदिन की तरह खैरुनिशा शाम 7.30 बजे अपने घर चली गई। उसके जाने के बाद हमे शंका हुई।
तिजोरी और दिन भर के लेन-देन का मिलान किया। तिजोरी खोलने पर उसमें से 7 लाख 50 हजार रुपए गायब मिले। पूरे ऑफिस की तलाशी लेने पर भी कैश नहीं मिला। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। इसमें खैरुनिशा तिजोरी से रुपए निकालते हुए दिखाई दी।
थाना कोतवाली पुलिस ने तत्काल आरोपी खैरुनिशा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि चोरी किए 7 लाख 50 हजार रुपए उसने अपने दोस्त कुतुबुद्दीन हुसैन, निवासी कमरी मार्ग को क्षीर सागर पर बुलाकर छिपाने के लिए दिए थे।
जिसके आधार पर आरोपी कुतुबुद्दीन अत्तार को हिरासत में लेकर चोरी गए 7 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर बरामद कर दोनों आरोपियों खैरुनिशा एवं कुतुबुद्दीन अत्तार को गिरफ्तार कर लिया गया।