आग की लपटे रेलवे की विद्युत तारों तक पहुंची, रेल यातायात बाधित

नरवाई जलने के दौरान बड़ा हादसा टला

नागदा, अग्निपथ। रुपेटा रेलवे फाटक के समीप खेत में नरवाई जलाने के दौरान आग ने विकराल रुप घारण कर लिया, आग देखते ही देखते रेलवे ट्रेक के समीप लगी बागड़ में आग पकड़ी, जिससे आग की लपटे रेलवे के विद्युत तारों तक पहुचने लगी। रेलकर्मी अर्जुन गुर्जर की सूचना पर नगरपालिका की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची, लगभग दो फायर बिग्रेड की मदद से आगजनी को नियंत्रित किया।

आगजनी के कारण रेल यातायात भी बाधित हुआ। आगजनी को नियंत्रित करने में नपाकर्मी सुरेंद्रसिंह यादव, नरेंद्रसिंह कुशवाह, हीरालाल माली का योगदान रहा। इधर एसडीएम ब्रजेश सक्सेना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पटवारी को संबंधित किसान के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश सोमवार की शाम को दिए।

इस संबंध में पटवारी कमलसिंह आंजना का कहना था कि अभी रिकार्ड देखना पड़ेगा, रिकार्ड के अनुसार जिसका नाम आएगा, उसके खिलाफ मंगलवार को पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।

Next Post

फॉरेन एक्सचेंज के ऑफिस से महिला कर्मचारी ने चुराए 7.5 लाख

Mon Apr 28 , 2025
सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद, रुपए लेने वाले दोस्त सहित महिला को पुलिस ने पकड़ा उज्जैन, अग्निपथ। कोतवाली थाना स्थित एक निजी फॉरेन एक्सचेंज ऑफिस में हुई 7 लाख 50 हजार रुपए की सनसनीखेज चोरी के मामले में पुलिस ने ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारी और उसके साथी […]