संस्कृति रक्षक ने पहलगाम हमले के विरोध में पाकिस्तानी झंडे को चप्पल मारकर पैरों से रौंदा

उज्जैन, अग्निपथ। पहलगाम में विगत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए थे और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी कड़ी मे मंगलवार को संस्कृति रक्षक मंच द्वारा विरोध स्वरूप मोहन नगर चौराहे पर पाकिस्तान के झंडे को सडक़ पर लगाकर उसे पैरो से रौंदा गया।

जानकारी देते हुए संस्कृति मंच के अध्यक्ष शिवेंद्र तिवारी ने बताया की पहलगाम में गत 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 28 लोग मारे गए थे और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। जिसके विरोध मे संस्कृति रक्षक मंच कार्यकर्ताओ द्वारा मंच के बैनर तले आगर रोड पर मोहन नगर चौराहे पर माँ अम्बे माता मंदिर के पास चौराहे पर पाकिस्तान के प्रतीकात्मक झंडे को लगाकर पैरों से रौंदा गया।

तिवारी ने कहा कि हमने पाकिस्तानी झंडे को सडक़ पर लगाए और उसके ऊपर से गाडिय़ां निकालकर अपना आक्रोश जताया है। पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों के कारण निर्दोष लोगों की जान जा रही है। जिस प्रकार पूरा देश पाकिस्तान को अपने पैरों तले कुचलने के लिए तैयार है, उसी भावना से आज हमने पाकिस्तान के झंडे को सडक़ पर रखकर उस पर चप्पल मारी और पैरों से रौंदा है।

वहीं कार्यकर्ताओ द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान पर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की गईं।

इस अवसर पर मयूर अग्रवाल, मोहन चौहान, दीपक सैनी, हरिओम तिवारी, महेश साहू, मिलिन चौधरी, विकास राठौर, सुनील बारोड़, महेन्द्र उपाध्याय, रविशंकर पंवार, विशाल शर्मा, ऋषि प्रजापत, उमेश पर्चेया, विशाल अग्रवाल, राजेश रावल, श्रेयांश कुशवाह, नितेश सैनी, राजू नरवरिया, विजय बैरागी,सागर शर्मा, रवि सांखला, दिव्यांश सैनी, प्रदीप सुमन, श्लोक कौशल, प्रदीप बाथरी, राहुल वर्मा, अशोक ठाकुर, हरिओम शर्मा, महेन्द्र गुरु, हंसराज सैनी, नुरुद्दीन अंसारी, सिराजुद्दीन कुरैशी बड़ी संख्या मे आमजन उपस्थित थे।

Next Post

शहर में जाम को लेकर प्रशासन की कोई तैयारी नहीं, ईरिक्शा संचालन को लेकर निर्णय हुआ फेल

Tue Apr 29 , 2025
मुख्य चौराहों पर अक्सर लगा रहता है जाम, महाकाल क्षेत्र की स्थिति खराब उज्जैन, अग्निपथ। शहर के लोग इन दिनों ईरिक्शा और अन्य वाहनों के कारण हो रहे जाम की स्थिति से परेशान हैं। शहर के मुख्य चौराहों से निकलना मुश्किल हो गया है। पुराने शहर में स्थिति कुछ ज्यादा […]