उज्जैन रेलवे स्टेशन पर टिकट क्लर्क से लूट

कैश गिनते समय आंखों में मिर्ची डालकर बदमाश फरार, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर शनिवार शाम एक बदमाश ने टिकट क्लर्क से लूट की वारदात को अंजाम दिया। टिकट क्लर्क यशित सोनकर काउंटर पर कैश गिन रहे थे, तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 35 हजार रुपए लूट लिए।

घटना के समय काउंटर पर करीब 60 हजार रुपए से ज्यादा कैश रखा था। बदमाश ने क्लर्क के हाथ में रखे 500-500 रुपए के नोटों की गड्डी छीन ली। वारदात के समय प्लेटफॉर्म पर कोई यात्री मौजूद नहीं था, केवल एक महिला आती हुई दिखाई दी।

स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले

जीआरपी थाना प्रभारी सोहनलाल पाटीदार के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्टेशन के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एक फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर खड़ा दिखाई दे रहा है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

पहले की जबर्दस्ती, फिर करने लगा ब्लेकमेल

Mon May 5 , 2025
लॉ कॉलेज की छात्रा ने कॉलेज के कम्प्यूटर ऑपरेटर पर लगाया आरोप, आरोपी गिरफ्तार शाजापुर। लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में कार्यरत युवक पर पहले जबर्दस्ती करने और उसके बाद ब्लेकमेल करने का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के […]
दुष्कर्म

Breaking News