भस्मारती दर्शन चलित कराने पर जोर, ताकि अंदर कम भीड़ रहे

मंदिर समिति बैठक : सुरक्षा के लिए मंदिर के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर लगेगा अर्नामेन्टल गेट

उज्जैन, अग्निपथ। बढ़ती भीड़ पर अंकुश लगाने के इरादे से श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती दर्शन अब चलित कराने पर जोर दिया जा रहा है। अंदर बैठकर दर्शन करने वालों की संख्या मंदिर समिति जल्दी ही कम करने वाली है।

गुरुवार को मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर और समिति अध्यक्ष रोशन कुमार सिंह ने की। अभी भस्मआरती में 1700 श्रद्धालु अंदर बैठकर दर्शन करते हैं। यह दर्शनार्थी मंदिर के नंदी मण्डप, गणेश मण्डप और अभिषेक हाल में बैठते हैं।

इनके अलावा शेष दर्शनार्थियों को ऊपर कार्तिकेय मण्डपम में से चलित दर्शन कराये जाते हैं। अब मंदिर प्रशासन अंदर बैठने वाले 1700 दर्शनार्थियों की संख्या कम करने वाली है। ताकि भस्मारती के वक्त मंदिर में भीड़ का दबाव कम हो सके।

बैठक में समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने हेतु प्रशासकीय विषयों पर चर्चा की गई। नगर पालिक निगम उज्जैन द्वारा उज्जैन शहर में गीता भवन की स्थापना हेतु श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

आय-व्यय के वार्षिक बजट वर्ष 2024-25 बजट की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में एसपी प्रदीप शर्मा, श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के श्री विनीत गिरी जी महाराज, महापौर मुकेश टटवाल, एडीएम एवं प्रशासक प्रथम कौशिक, निगम आयुक्त आशीष पाठक, विकास प्राधिकरण सीईओ संदीप सोनी आदि शामिल हुए।

यह निर्णय लिये गये बैठक में

  • बैठक में तय किया गया कि मंदिर में दान किए गए सोने-चांदी के आभूषणों का मूल्यांकन अब मंदिर में ही होगा। इसके लिए मशीन और ऑपरेटर लगाए जाएंगे। दान में मिली ई-कार्ट के लिए चार्जिंग स्टेशन और पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे।
  • श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के कर्मचारियों के स्थगित साप्ताहिक अवकाश का नगदीकरण व कर्मचारियों को महंगाई भत्ता एरियर का जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक की राशि भुगतान किये जाने का निर्णय लिया गया।
  • श्री महाकालेश्वर मंदिर को दान में प्राप्त ई-कार्ट के लिए पार्किंग स्थल एवं चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया।
  • महाराजवाड़ा एवं महाकाल परिसर सम्मिलन कार्य के अंतर्गत रिटनिंग वॉल निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
  • श्री महाकालेश्वर मंदिर की ओर आने वाले सभी मार्गो से मंदिर में प्रवेश किए जाने वाले स्थल पर मंदिर की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए द्वारों पर अर्नामेन्टल गेट का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया।
  • श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित ईकाई जैसे नि:शुल्क अन्नक्षेत्र, लड्डू प्रसाद निर्माण ईकाई, वैदिक प्रशिक्षण शोध संस्थान, भोगघर, आदि पर लगने वाली खाद्यान्न सामग्री खरीदने हेतु इस वर्ष 2025-28 जारी की गई निविदा के निविदाकार व उनके स्वीकृत सामग्रियों का अनुमोदन किया गया।
  • श्री महाकालेश्वर वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान परिसर में रखी भंगार सामग्री नियमानुसार नीलाम करने का अनुमोदन किया गया।
  • मंदिर में उपलब्ध समस्त प्रकार की सुविधाओं के संबंध में जानकारी का उज्जैन रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड, मंदिर के प्रवेश द्वारों व मंदिर के समस्त पूछताछ काउण्टरों पर प्रदर्शन कराये जाने का निर्णय लिया गया।