रहवासियों ने नगरपालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया
नागदा, अग्निपथ। बादीपुरा क्षेत्र में लगभरग 11 वर्षो से बंद पड़ा सुलभ कॉम्लेक्स धराशायी हो गया, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए दहशत का माहौल निर्मित हो गया। गनीमत रही कि जिस समय कॉम्लेक्स गिरा, उस समय क्षेत्र में कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। रहवासियों ने नगरपालिका अधिकारियों के प्रति आक्रोश जताया।
बादीपुरा के रहवासियों की सुविधा के लिए वर्ष 2004 में सुलभ कॉम्लेक्स का निर्माण किया गया था, लेकिन लोकार्पण के अभाव में उक्त कॉम्पलेक्स पर 11 वर्षो से ताला लगा हुआ था, वर्ष 2024 में पानी की टंकी रखकर कॉम्लेक्स शुरु किया। लगभग एक वर्ष बीत जाने के बाद बारिश के दौरान जीर्णशीर्ण दीवालों के कारण धराशायी हो गई, सूचना मिलने पर नगरपालिका का अतिक्रमण दल मौके पर पहुंचा और पानी की टंकी को अपने साथ ले गया।
शनिवार को जीर्णशीर्ण कॉम्पलेक्स की छत ओर दीवाल गिर गई जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। समीप रहने वाले कलावती बौरासी का कहना है कि कॉम्पलेक्स को बंद करके आंगनवाड़ी भवन या स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की जा रही है इसके बाद भी कोई सुध नहीं ले रहा। कॉम्पलेक्स के बंद होने से आवारा मवेशियों का जमघट लगा रहता है।
पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान कॉम्पलेक्स के समीप लगे पोल में करंट उतर गया था, सूचना देने के बाद भी कोई सुध लेने के लिए नहीं पहुचा, जिससे रहवासियों में विद्युत कंपनी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। आत्मारा बौरासी, दिलशारद खान ने संयुक्त रुप से बताया कि वार्ड पार्षद सतीश कैथवास ने भी नगरपालिका में लिखित शिकायत की, उसके बाद भी परिणाम शून्य रहे। समस्या समाधान की मांग शमीम बी, करुलाल बौरासी, मनोहरलाल आदि ने की है।