आश्रमों में स्थाई निर्माण को लेकर संतजन सरकार से करेंगे मांग

सिंहस्थ 2028 को लेकर अखाड़ा परिषद की बैठक में लिया निर्णय, 15 मई को होगा संत सम्मेलन

उज्जैन, अग्निपथ। रविवार को पाल मार्ग स्थित जगदीश मंदिर में अखाड़ा परिषद उज्जैन के अध्यक्ष महंत डॉ रामेश्वर दास महाराज की अध्यक्षता में अखाड़ा परिषद की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें सभी अखाड़ों के साधु संतों ने शामिल होकर सिंहस्थ 2028 के कार्य समय सीमा में हो इसको लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही निर्णय लिया कि स्थानीय आश्रमों और स्थान में सरकार द्वारा स्थाई निर्माण कार्य कराया जाए इसके संबंध में एक मांग पत्र सरकार को दिया जाएगा।

स्थानीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत रामेश्वर गिरी महाराज ने बताया कि सिंहस्थ 2028 को लेकर एक और जहां शासन प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है वहीं साधु संतों ने भी अपने-अपने आश्रमों में आने वाले संत महंतों के ठहरने आदि की व्यवस्थाओं सहित उज्जैन में चल रहे कार्य समय समय पर हो इसको लेकर रविवार को जगदीश मंदिर स्थित आश्रम में बैठक रखी गई।

बैठक में सभी साधु संतों ने अपने-अपने सुझाव रखें। बैठक में यह निर्णय भी हुआ कि जिस प्रकार से सिंहस्थ 2004, 2016 में शासन द्वारा आश्रम और स्थान में स्थाई प्रकृति के कार्य कराए थे वैसे ही कार्य 2028 के सिंहस्थ से पूर्व हो, इसको लेकर मध्य प्रदेश सरकार को जल्द ही मेला अधिकारी के माध्यम से मांग पत्र भेजा जाएगा।

वहीं नवागत मेला अधिकारी आशीष सिंह और नवागत कलेक्टर रोशन कुमार सिंह से परिचयात्मक बैठक करने के उद्देश्य से 15 मई को सुबह 11 बजे स्थानीय षटदर्शन, साधु मंडल का एक सम्मेलन जगदीश मंदिर पाला मार्ग पर आयोजित किया जा रहा है।

Next Post

सिर मुण्डाते ही ओले गिरे, शुरूआत में खरसौदखुर्द टोल प्लाजा पर विवाद

Sun May 11 , 2025
महिलाएं भी आई बदसलूकी की चपेट में बडऩगर, अग्निपथ। उज्जैन-बदनावर फोर लेन सडक़ निर्माण में बहुतायत में कसीदेकारों द्वारा कसीदे पढ़े जा रहे थे। भव्य पैमाने पर आयोजित जलसे में इस रोड का उद्घाटन भी किया गया था। इसके बाद बस कार आदि में बैठ कर यात्री सरपट यात्रा कर […]