मंदिर समिति ने दिव्यांग दंपति का कराया निःशुल्क विवाह

उज्जैन, अग्निपथ। नगर के प्रसिद्ध चिंतामण गणेश मंदिर में रविवार को एक दिव्यांग दंपति विवाह बंधन में बंधा। श्री चिंतामन गणेश मंदिर समिति ने दोनों का निशुल्क विवाह मंदिर परिसर में करवाया।

मंदिर समिति के प्रशासक अभिषेक शर्मा ने बताया कि उज्जैन जिले की बड़नगर बड़नगर तहसील के ग्राम सिजावता निवासी बलराम जी की बेटी डॉली का जिले के ही ग्राम पीपलू में रहने वाले आकाश पिता सुरेश के साथ किया गया। दोनों वर-वधू दिव्यांग्य है। पं. भरत शर्मा ने सनातन विधि विधान से वर-वधू की विवाह विधि संपन्न कराई। इस मौके पं. सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य उपस्थित ब्राह्मणजनों ने भी नवयुगल को आशीर्वाद दिया।