भाजपा-कांग्रेस के तीन तीन पार्षद एवं पार्षद पति ने दिया धरना
नागदा, अग्निपथ। नगरपालिका अध्यक्ष के वाहन का अध्यक्ष पति द्वारा उपयोग किए जाने के मामले को लेकर भाजपा पार्षदों ने जमकर विरोध किया। विरोध के चलते अध्यक्ष कक्ष के सामने धरना दे दिया, लगभग दो घंटे तक चले घरने के बाद सीएमओ मौके पर पहुंचे और पार्षदों की बात सुनी, इसके बाद धरने पर बैठे पार्षदों ने आंदोलन स्थगित कर दिया।
नगरपालिका अध्यक्ष संतोष ओपी गेहलोत के वाहन का उपयोग उनके पति ओमप्रकाश गेहलोत द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर पार्षद महेंद्रसिंह चौहान, साहिल शर्मा, सतीश कैथवास, आसिफ हुसैन, संदीप चौधरी, अब्दुल शरीफ उर्फ भय्यु कबाड़ी, पार्षद ससुर अशोक मावर, पार्षद पति राजेश गगरानी, भुपेंद्र राणावत, रामचंद्र सिसोदिया, राजकुमार राठौर ने अध्यक्ष के कक्ष के सामने धरना दे दिया।
लगभग दो घंटे के धरने के बाद सीएमओ प्रेमकुमार सुमन मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठे लोगों से चर्चा की। पार्षद ससुर मावर ने कहा कि भाजपा के 12 पार्षद और कांग्रेस के चार पार्षदों के वार्ड में विकास कार्य तो ठीक मुलभूत सुविधाएं संबंधित कार्य भी क्यों नहीं किए जा रहे है इसको लेकर धरने पर बैठे लोग ओर सीएमओ के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।
लगभग 30 मिनट तक चले चर्चा के बाद धरने पर बैठे पार्षद, पार्षद पति एवं पार्षद ससुर ने आंदोलन स्थगित कर दिया। अध्यक्ष पति गेहलोत ने कहा कि शहर विकास करने के लिए नगरपालिका तत्पर है लेकिन कुछ लोग नौटंकी करके विकास कार्यो को बाधित कर रहे है। उन्होंने कहा कि मिर्ची बाजार पानी की टंकी को तोडऩा बहुत जरुरी है बारिश का समय नजदीक है ऐसे में किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। बारशि के पहले शहर की सभी सडक़ों का डामरीकरण किया जाना है, इसको भी पार्षदों ने स्वीकृत नहीं होने दिया। इ
धर पार्षद पति राणावत ने अध्यक्ष पति गेहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्षदों के साथ मिलकर भाजपा के कुछ पार्षद परिषद को बदनाम करने का काम कर रहे है। राणावत के अनुसार जब देश पर विपदा आई तो सभी दल एक हो गए, नगर में विकास कार्य नहीं हो रहे है ऐसे में कांग्रेस के कुछ पार्षद हमारे साथ है तो इसमें आपत्ति नहीं होना चाहिए। धरना प्रदर्शन की खबर लगते ही उपाध्यक्ष सुभाषचंद रावल, पार्षद कौशल्या ठाकुर, अनिता मीणा, भावना रावल आदि भी नगरपालिका पहुंच गए थे।