खुद को मंत्री का रिश्तेदार बताकर सर्किट हाउस में रुकने की कोशिश

कहा- जो मना करेगा, उसे देख लेंगे, तीन गिरफ्तार

देवास, अग्निपथ। मंत्री का रिश्तेदार बताकर सर्किट हाउस में रुकने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को नाहर दरवाजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों ने दावा किया था कि वे मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के करीबी हैं और उन्हें रोकने का हक किसी को नहीं है। यहां तक कि उन्होंने कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा कि जो मना करेगा, उसे देख लेंगे।

तीनों आरोपी देवास के सर्किट हाउस पहुंचे और अपना रसूख दिखाते हुए एक कमरा खुलवा लिया। पुलिस को जैसे ही इस फर्जीवाड़े की सूचना मिली, टीम तुरंत सर्किट हाउस पहुंची। उस वक्त आरोपी कर्मचारियों से बहस कर रहे थे और जब पुलिस ने पूछताछ की तो वे कोई वैध पहचान या सरकारी आदेश नहीं दिखा सके।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिमोहन पटेल (42), देवेंद्र पटेल (32) और मनोज कुमार पटेल (40) के रूप में हुई है। तीनों दमोह जिले के अलग-अलग गांवों के निवासी हैं। जांच में अब तक यह स्पष्ट हो चुका है कि इनका मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल से कोई संबंध नहीं है।

फर्जी पहचान पर दर्ज हुआ केस

पुलिस ने तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 170 (सरकारी पद का झूठा दावा करने) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बुधवार को तीनों को एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या ये आरोपी इससे पहले भी इसी तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं।

Next Post

नए कलेक्टर भवन का 80 फीसदी काम पूरा, बस स्टैंड और लॉ कॉलेज अधर में

Wed May 14 , 2025
अफसरों की सुविधा पर अधिक ध्यान, जनता हो रही परेशान आम आदमी के नहीं हो रहे काम धार, अग्निपथ। धार कहने को जिला मुख्यालय है, लेकिन विकास के मामले में यह गांवों से पिछड़ा दिखाई पड़ता है। ऐसा इसलिए कि यहां जनता से जुड़े कोई भी विकास कार्य समय पर […]

Breaking News