ईदगाह के सामने बदमाशों ने राह चलते परिवार को रोककर रुपए मांगे, इंकार करने पर मारपीट कर दी

उज्जैन, अग्निपथ। चिमनगंज थाना क्षेत्र में बीती रात बच्चों के साथ अपने घर जा रहे शख्स के साथ दुर्गा कॉलोनी कब्रिस्तान के सामने से गुजरने पर बदमाश ने रुपए मांगे। जब उन्होंने इंकार किया तो बदमाश और उसके साथियों ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इलाज के लिए जब दोनों पक्ष चरक अस्पताल पहुंचे तो वहां भी विवाद की स्थिति बन गई। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि हॉस्पिटल में तैनात बाउंसर्स की वजह से बड़ा विवाद होने से बच गया।

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि फरियादी राजू पिता ओमप्रकाश सोलंकी निवासी दुर्गा कॉलोनी ने मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि वह बहादुरगंज में कैंची पर धार लगाने की दुकान चलाता है। उसके काका के बेटे विजय निवासी तिरूपति सैफरान कॉलोनी अपने बच्चे श्रेय और प्रणित को लेकर गुरुवार रात करीब 11.30 बजे मेरे घर से अपने घर लेकर जा रहा था।

ईदगाह के सामने से गुजरने के दौरान वहां खड़े मोनू उर्फ मोना उर्फ मुजफ्फर पिता आशिक शाह निवासी कब्रिस्तान दरगाह के पीछे ने विजय से कहा कि यहां से गुजरना है तो रुपए देना पड़ेंगे। उसने इंकार किया तो मोनू और उसके साथी शाहरुख शाह, मलिक और खलिक भी आ गए और सभी ने मारपीट शुरू कर दी।

फरियादी राजू के साथ उनकी मां शर्मिला, पिता ओमप्रकाश सोलंकी और भतीजे समर ने बीच-बचाव किया तो बदमाशों ने उनके साथ भी जमकर मारपीट की। इस विवाद में शाहरुख और एक अन्य को भी चोट आई। इसी दौरान विजय और शर्मिला की चेन कहीं गिर गई। मामले में राजू और उसके परिजनों ने चिमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

चरक में फिर आमना-सामना

पुलिस ने घायलों को चरक अस्पताल भेजा जहां भी दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और विवाद की स्थिति बन गई। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि हॉस्पिटल के बाउंसर्स के कारण तोडफ़ोड़ होने से बच गई। सूचना मिलते ही चार थानों की पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई थी। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर से बात करना चाही लेकिन उनके कमिश्नर के साथ मीटिंग में होने से बात नहीं हो सकी।