MP में कोरोना की रफ्तार तेज:103 दिन बाद एक दिन में मिले 1300 से ज्यादा संक्रमित

भोपाल। मध्य प्रदेश में काेरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 14 घंटे में 1307 नए संक्रमित मिले हैं। साफ है कि हालात बिगड़ते जा रहे हैं। लोगों को एहतियात बरतने में गंभीर होना पड़ेगा। पिछले 7 दिन में एक्टिव केसों में 64% की वृद्धि हुई है। जो बड़े खतरे का संकेत है। सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति भोपाल, इंदौर और जबलपुर में है। यही वजह है कि तीनों शहरों में हर रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है।

मंत्रालय सूत्रों ने बताया, काेरोना की रफ्तार जिस तरह से बढ़ रही है, उससे संभावना है कि अगले एक माह तक स्थिति एक साल पहले जैसी हो जाएगी। इसे ध्यान में रखते हुए आयुष्मान योजना से संबद्ध भोपाल के 145 अस्पतालों को 20% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। बाजारों में भीड़ को नियंत्रित करने और मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का स्पॉट फाइन भी किया जा रहा है।

भोपाल का आंकड़ा 400 के पार होने की संभावना
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भोपाल में लॉकडाउन के ठीक एक दिन पहले शनिवार को 400 से अधिक नए संक्रमित मिलने की संभावना है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।


सीएम देर शाम करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार देर शाम करोना की समीक्षा बैठक करेंगे। इससे पहले उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। वैक्सीनेशन की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। शुक्रवार को 1 लाख 97 हजार लोगों को वैक्सीन लगाया गया था, लेकिन शनिवार को 4 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में सभी शहरी वार्डों में शनिवार से वैक्सीनेशन शुरू किया गया है। सप्ताह में चार दिन शनिवार, सोमवार, बुधवार व गुरुवार को 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

मास्क न पहनने पर पहली बार 1.39 लाख जुर्माना
राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर निगम मास्क न पहनने वालों पर सख्त हुआ। एक ही दिन में पहली बार 1354 लोगों पर कार्रवाई हुई और उनसे 1.39 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। सबसे ज्यादा कार्रवाई जोन क्रमांक-3 में 237 लोगों पर की गई। शेष 18 जोन क्षेत्रों में भी कार्रवाई हुई।

भोपाल के 70 स्थानों पर बैरिगेडिंग
जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए 70 स्‍थानों पर बैरिगेडस लगा दिए हैं। बिना मास्‍क वालों पर अब 100 की जगह 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। दरअसल, बाजारों में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन 60% से अधिक लोग बिना मास्क के ही घूम रहे हैं। मामले में व्यापारी भी लापरवाही बरत रहे हैं।

बिना मास्क के ग्राहक मिला तो दुकानदार पर लगेगा फाइन
भोपाल के लखेरापुरा, चौक, सराफा, हनुमानगंज, जुमेराती, जनकपुरी, आजाद मार्केट, मारवाड़ी गली, कोतवाली रोड, बुधवारा, मंगलवारा, इब्राहिमगंज, लोहा मार्केट, घोड़ा नक्कास, सब्जी मंडी, हमीदिया रोड, नादरा बस स्टैंड आदि क्षेत्रों में पूरे दिन भीड़ है। यहां ग्राहकों के साथ अधिकांश व्यापारी भी मास्क पहनने से परहेज करते हैं। इस कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब जिला प्रशासन ने तय किया है, किसी भी दुकान में ग्राहक बिना मास्क के मिला तो दुकानदार पर फाइन किया जाएगा।

Next Post

अब 24 घंटे में ही क्लियर हो जाएगा चेक, 30 सितंबर तक सभी बैंकों में लागू होगा चेक ट्रंकेशन सिस्टम

Sat Mar 20 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को 30 सितंबर तक अपने सभी ब्रांच में चेक ट्रंकेशन सिस्टम (CTS) को लागू करने को कहा है। चेक ट्रंकेशन सिस्‍टम चेक को क्लियर करने की एक प्रक्रिया है। इस सिस्टक के लागू होने के बाद चेक क्लियरेंस में तेजी आएगी […]