चांदी के कड़े के लिए बुजुर्ग महिला की हत्या, नशेडिय़ों ने गला रेतकर जेवर लूटे

उज्जैन, अग्रिपथ। उज्जैन में दो नशेडिय़ों ने चांदी के कड़े और सोने के टॉप्स के लिए एक बुजुर्ग महिला का गला रेतकर हत्या कर दी थी। आरोपी पहले ही पकड़े गए थे और पुलिस को लाश बाद में मिली। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि इंदौर रोड के ग्राम सेवरखेड़ी की 65 वर्षीय बब्बू बाई अपने भाई के साथ रहती थीं और दूसरे के खेतों में मजदूरी करती थीं। शुक्रवार को बब्बू बाई मजदूरी से नहीं लौटीं, जिस पर परिजनों ने रात में नानाखेड़ा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई।

शनिवार सुबह पुलिस उनकी तलाश में लगी थी। इसी दौरान पुलिस को गांव में रहने वाले दीपक उर्फ मंगल को सोने के टॉप्स बेचने के प्रयास की सूचना मिली। पुलिस ने उसे दबोकचर पूछताछ की तो उसने अपने साथी दीपक उर्फ कृष्णपाल के साथ मिलकर बब्बू बाई की हत्या करने और उनके गहने लूटने की बात कबूल की।

लाश झाडिय़ों में छुपा गए

पुलिस के मुताबिक, आरोपी बब्बू बाई के दोनों पैरों में लगभग एक किलो वजनी चांदी के कड़े और कान में सोने के टॉप्स देखकर लालच में आ गए। उन्होंने लाठी से हमला किया और दराते से महिला का गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी जेवर लूटकर लाश झाडिय़ों में छुपा गए। शनिवार शाम पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपियों को पकडक़र पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

Next Post

देश सेवा में शहीद हुए देवास के जांबाज नायक संजय मीणा, पैतृक गांव में नम आंखों से अंतिम विदाई

Sat Oct 11 , 2025
देवास, अग्निपथ। देवास जिले के संवरसी गांव के रहने वाले नायक संजय मीणा अरुणाचल प्रदेश में देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव संवरसी पहुंचा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद को उनके 10 वर्षीय बेटे ने […]

Breaking News