श्मशान में मिले दो घायल युवक, मौत

हत्या की आशंका, मौके से जहर भी मिला

देवास, अग्निपथ। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम शिप्रा के श्मशान में सुनवानी महाकाल गांव के दो युवक गुरुवार देर शाम घायल अवस्था में मिले। दोनों को तत्काल इंदौर ले जाया गया, जहां एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों की पहचान विवेक (19) और आशीष (18) के रूप में हुई है, दोनों सुनवानी महाकाल गांव के निवासी है।

विवेक पढ़ाई करता था, जबकि आशीष दूध का व्यवसाय करता था। जानकारी के अनुसार, दोनों गांव से शिप्रा दूध डेयरी पर दूध देने आए थे, जिसके बाद वे शिप्रा के श्मशान में गंभीर अवस्था में पाए गए। सूचना मिलने पर मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और औद्योगिक थाना पुलिस भी पहुंची। गंभीर हालात को देखते हुए परिजनों ने दोनों को इंदौर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

उधर, एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया और औद्योगिक थाना टीआई शशिकांत चौरसिया भी बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटनास्थल पर जहरीला पदार्थ, खून और उल्टी फैली मिली है। एएसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि शाम के समय इन दोनों का मूवमेंट देखा गया था और श्मशान में किस परिस्थिति में पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है।

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के शरीर पर चाकू से वार के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम इंदौर में किया जाएगा, जिसके बाद शव उनके गांव लाए जाएंगे। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और वे पुलिस से हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

Next Post

धनतेरस पर धार में हुई 'धन वर्षा', एक दिन में पंद्रह करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार!

Sat Oct 18 , 2025
धार, अग्निपथ। दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ ही हो गई है। इस दौरान बाज़ार में ज़बरदस्त उत्साह और खुशियों की रोशनी छाई रही। ग्राहकों की भारी आमद से पूरे दिन बाज़ार में रौनक बिखरी रही। सोना, चांदी से लेकर बर्तन, ऑटोमोबाइल, कपड़े और फर्नीचर सहित अन्य दुकानों पर ग्राहकों की […]

Breaking News