शास्त्री नगर में रात को चाकू-तलवार चले, नाबालिग बच्ची सहित दोनों पक्षों से तीन लोग घायल

कार और बाइक घर के सामने से निकालने पर हुआ विवाद, प्राणघातक हमले का प्रकरण

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाना क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर में बुधवार रात पड़ोसियों के बीच वाहन निकालने की मामूली बात पर विवाद हो गया। जिसमें तलवार और चाकू चल गए। इस विवाद में एक नाबालिग बालिका सहित दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हुए हैं।

पुलिस ने बताया बुधवार रात करीब 10 बजे शास्त्री नगर की गली नंबर 1 में रहने वाले वेदांत अपनी बाइक निकाल रहे थे। इसी दौरान पड़ोस के रहने वाले नीरज अपनी कार लेकर गली से गुजर रहे थे। वेदांत ने नीरज से कहा कि बाइक निकलने दो इसके बाद कार निकाल लेना। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। नीरज ने कार से बाहर निकलकर वेदांत को थप्पड़ जड़ दिया।

दोनों के बीच हाथापाई से गली में हंगामा मच गया। इधर नीरज के दोनों भाई दीपेंद्र और विजेंद्र तलवार लेकर निकले तथा वेदांत का चचेरा भाई लवेश भी बीच बचाव के लिए पहुंचा। नीरज, दीपेन्द्र और विजेंद्र ने वेदांत और लवेश पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया। नीरज सहित तीनों भाइयों के परिजन और महिलाएं भी बीचबचाव करने विवाद के बीच आ गई। मारपीट में दोनों पक्षों से तीन लोग घायल हुए जिसमें लवेश गंभीर घायल है।

आरोपी दीपेंद्र की बालिका घायल

दोनों पक्षों के बीच जब हथियार चल रहे थे इसी दौरान दीपेंद्र की बालिका भी विवाद का शिकार हो गई। वेदांत ने 16 वर्षीय बालिका को थप्पड़ मार कर उसके में लात मार दी। जिससे वो घटना स्थल पर बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। हालत बिगडऩे पर उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

वारदात में लवेश पर तलवार से हमला हुआ है। उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वेदांत भी घायल होकर भर्ती है। इधर पुलिस ने तलवार चलाने वाले तीनों आरोपी भाइयों नीरज, दीपेंद्र और विजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

भतीजे से हुए विवाद की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे 55 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

Thu Oct 23 , 2025
पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन नहीं बच पाया जीवन उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाने पर बुधवार रात अपने बेटे से हुई मारपीट और विवाद की शिकायत लेकर पहुंचे 55 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घबराहट और चक्कर खाकर जब वह थाने के हॉल में गिरे तो पुलिस […]
मौत

Breaking News