भतीजे से हुए विवाद की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे 55 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

मौत

पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची लेकिन नहीं बच पाया जीवन

उज्जैन, अग्निपथ। नीलगंगा थाने पर बुधवार रात अपने बेटे से हुई मारपीट और विवाद की शिकायत लेकर पहुंचे 55 वर्षीय व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई। घबराहट और चक्कर खाकर जब वह थाने के हॉल में गिरे तो पुलिस तत्काल उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार धन्नलाल की चाल में रहने वाले रामकिशन पिता रोशनलाल तंतुवा के बेटे हर्ष और चचेरे भाई आदित्य तंतुआ के बीच विवाद हो गया था। आदित्य ने बम जलाकर हर्ष पर फेंका जिससे हर्ष का हाथ जल गया। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया था।

इसी विवाद को लेकर रामकिशन अपने बेटे हर्ष को लेकर नीलगंगा थाने रिपोर्ट दर्ज करने पहुंचे थे। इस दौरान थाने पर दूसरे पक्ष से आदित्य और उसके परिजन भी पहुंच गए। इसके अलावा शास्त्री नगर में हुए विवाद को लेकर पहले से थाने पर भीड़ मौजूद थी।

भीड़ की वजह से रामकिशन को घबराहट होने लगी। इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें थाने में ही अंदर वाले कमरे में बैठा दिया। अचानक रामकिशन को तेज घबराहट शुरू हो गई और सीने में दर्द उठा। जिससे वे अचेत होकर गिर पड़े।

पुलिस कर्मियों ने तत्काल उन्हें उठाया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने रामकिशन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। इधर रामकिशन के बेटे हर्ष की शिकायत पर चचेरे भाई आदित्य पर मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

परिजन से नाराज होकर 50 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाई, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हरदावना में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बड़ी बेटी ने उसे फांसी के फंदे पर लटका देखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और फंदे से उतारकर जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया बलराम पिता शोभा लाल निवासी सिलोदा मोरी उम्र 50 वर्ष ने बुधवार शाम 6:00 बजे अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बलराम की बेटी काजल जब घर पर आई तो उसने पिता को फंदे पर लटका हुआ देखकर शोर मचा दिया। आवाज सुनकर पड़ोसी एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतर कर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत्यु की पुष्टि की।

मृतक के भांजे आकाश ने बताया कि बलराम शराब पीने का आदी था और शराब की लत की वजह से उन्हें कहीं रिश्तेदारी में लेकर भी नहीं जाते थे। बुधवार को ग्राम हरनावदा में रिश्तेदारी में गमी हो गई थी और परिजन कार्यक्रम में गए थे लेकिन बलराम को साथ नहीं लेकर गए। बलराम ने बुधवार शाम फिर से शराब पी और घर में आकर फांसी लगा ली। वह परिजनों से इस बात से नाराज भी था कि उसे रिश्तेदारी में नहीं ले जाते हैं। पुलिस ने गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद 100 परिजनों को सौंप दिया।

Next Post

24 घंटे में पुजारी प्रतिनिधि पर कार्रवाई नहीं हुई तो साधु-संत महाकाल में रमाएंगे धुनी

Thu Oct 23 , 2025
शांतिपूर्ण धरने की चेतावनी, योगी आदित्यनाथ और बालक नाथ ने भी लिया संज्ञान उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर में गर्भगृह में दर्शन के दौरान उज्जैन के ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महावीर नाथ महाराज से विवाद करने वाले महाकाल मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि महेश शर्मा पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई […]

Breaking News