भैंस चोरी की जांच में खुले मंदिर और जज के घर हुई चोरी के राज

6 माह बाद पकड़ाया जैन मंदिर का चोर, 30 हजार का माल बरामद

बडऩगर, अग्निपथ। बडऩगर पुलिस ने एक तीर से दो निशाने साधते हुए भैंस चोरी के आरोपियों से पूछताछ में मंदिर और मजिस्ट्रेट के घर हुई पुरानी चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने पाश्र्वनाथ जैन मंदिर में चोरी करने वाले और मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास में हाथ साफ करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि पुलिस ने हाल ही में भैंस चोरी के मामले में आरोपी रवि (24) निवासी कालूहेड़ा और धीरज (20) निवासी मोलाना को गिरफ्तार किया था। आरोपी रवि से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने वर्ष 2024 में मजिस्ट्रेट के शासकीय आवास से लैपटॉप, हार्ड डिस्क और नकदी चुराना स्वीकार किया। पुलिस लैपटॉप पहले ही जब्त कर चुकी है।

दूसरे आरोपी धीरज ने पूछताछ में कबूला कि उसने 6 महीने पहले (30-31 मई 2025 की रात) व्यास कॉलोनी स्थित भगवान पाश्र्वनाथ मंदिर से तांबे-पीतल के बर्तन और श्रृंगार सामग्री चुराई थी। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर 30 हजार रुपये कीमत का पूरा मशरुका जब्त कर लिया है।

पुलिस टीम का सम्मान

इधर, भैंस चोरी का पर्दाफाश होने और मवेशी वापस मिलने पर फरियादी (भैंस मालिक) ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार और उनकी टीम का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया और आभार व्यक्त किया।

Next Post

3 घंटे में ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर के दर्शन कर सकेंगे

Wed Nov 19 , 2025
उज्जैन, अग्निपथ। देश व दुनियाभर से मप्र में धार्मिक यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पीएम पर्यटन हेलीकॉप्टर की नियमित सेवा गुरुवार से शुरू होने जा रही है। यह उज्जैन, इंदौर, ओंकारेश्वर के बीच शुरू होगी। इस सेवा के शुरू होने से श्रद्धालु 3 घंटे में […]

Breaking News