शाजापुर, अग्निपथ। स्वास्थ्य विभाग की प्रादेशिक कायाकल्प टीम ने मंगलवार को जिला अस्पताल का सघन निरीक्षण किया। प्रदेश व्यापी कायाकल्प अभियान के तहत पहुंची इस टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों में जाकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। यह पूरा निरीक्षण निर्धारित 650 अंकों (पॉइंट्स) के कड़े मानकों के आधार पर किया गया।
सुबह से शुरू हुआ निरीक्षण का दौर देर शाम तक जारी रहा। टीम के सदस्यों ने वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड, पैथोलॉजी लैब और दवा वितरण कक्ष की स्थिति देखी। मुख्य रूप से अस्पताल की साफ-सफाई, बायो-मेडिकल वेस्ट (कचरा) के निपटान की प्रक्रिया, संक्रमण नियंत्रण के उपायों और स्टाफ के कार्य प्रदर्शन की समीक्षा की गई। टीम ने हर विभाग में जाकर तय मानकों के अनुसार रिकॉर्ड्स और भौतिक सुविधाओं की जांच की।
अस्पताल प्रबंधन ने पहले से ही कस ली थी कमर
कायाकल्प टीम के आने की सूचना पर अस्पताल प्रबंधन पहले से ही सतर्क था। परिसर की स्वच्छता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्व में ही दुरुस्त कर लिया गया था ताकि रैंकिंग में बेहतर स्थान प्राप्त किया जा सके। कायाकल्प टीम के अधिकारी डॉ. गोपाल कटोरिया ने बताया कि यह निरीक्षण प्रदेश व्यापी अभियान का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच के दौरान मिले अंकों के आधार पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर जिला अस्पताल की ग्रेडिंग तय होगी और भविष्य की कार्ययोजना सुनिश्चित की जाएगी।
