महाकाल मंदिर में ‘वीआईपी’ भेदभाव पर भड़के विधायक: बोले- मुझे बाहर रोका और वो जल द्वार से अंदर कैसे?

व्यापारी सम्मान समारोह में भाजपाई दिग्गजों के बीच छिड़ा ‘वाकयुद्ध’

उज्जैन, अग्निपथ। श्री गंगा होटल में आयोजित व्यापारी सम्मान समारोह उस समय सियासी अखाड़े में तब्दील हो गया, जब भाजपा विधायक और नगर अध्यक्ष मंच पर ही आपस में भिड़ गए। समारोह में मौजूद व्यापारियों और अतिथियों के बीच उस समय सन्नाटा पसर गया, जब विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने महाकाल मंदिर में अपनी अनदेखी का दर्द बयां किया। विधायक के तीखे तेवरों पर पलटवार करते हुए नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने उन्हें सार्वजनिक मंच के बजाय पार्टी फोरम पर बात रखने की नसीहत दे डाली।

विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि महाकाल मंदिर में भारी अव्यवस्था व्याप्त है और कुछ लोग वहां मनमर्जी चला रहे हैं। उन्होंने अपनी पीड़ा सुनाते हुए कहा कि 1 जनवरी को जब वे पदाधिकारियों के साथ दर्शन करने पहुंचे, तो उनसे कह दिया गया कि चांदी द्वार बंद है, आप बाहर से ही दर्शन कर लें। विधायक ने सवाल उठाया कि “यह अभय विश्वकर्मा कौन है, जो अपने साथियों के साथ जल द्वार से दर्शन कर रहा था?” उन्होंने महापौर मुकेश टटवाल का समर्थन करते हुए कहा कि गरीबों की गुमटियां हटाने के नाम पर उन्हें तोड़ना गलत है। साथ ही, उन्होंने शहर के पानी की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि हैंडपंप के पानी से लोग गंजे हो रहे हैं। विधायक ने कड़े शब्दों में कहा कि वे 27,500 वोटों से जीतकर आए हैं और जनता के प्रति जवाबदेह हैं।

पार्टी के बैनर तले जीते हो, पेपर में छपवाने के लिए न दें बयान- नगर अध्यक्ष

विधायक का भाषण समाप्त होते ही माहौल तब और गरमा गया जब नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल माइक पर आए। उन्होंने विधायक को आईना दिखाते हुए कहा कि आप 27,500 वोटों से पार्टी के बैनर तले जीते हो। इस तरह सार्वजनिक रूप से वीडियो और फोटो बनवाने के लिए बयान देना उचित नहीं है। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि सिंहस्थ में करोड़ों लोग आएंगे, इसलिए विकास के लिए चौड़ीकरण जरूरी है और गुमटियां तो हटेंगी ही।

प्रशासनिक लाचारी: सांसद बोले- 6 लाख रुपये देने के बाद भी नहीं हुआ बोरिंग

राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी ने भी अपनी बेबसी जाहिर करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद उन्हें लगा था कि अधिकारी उनकी बात सुनेंगे, लेकिन बोरिंग के लिए 6 लाख रुपये आवंटित करने के बावजूद आज तक काम नहीं हुआ। इस दौरान उन्होंने मंच पर आपस में चर्चा कर रहे विधायक कालूहेड़ा और जलकार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा को टोकते हुए कहा कि “प्रकाशजी आप ध्यान दें, यह मामला आपके विभाग का है।”

Next Post

कारोबारी बनकर आया था, कॉस्मेटिक व्यापारियों के साथ लाखों की ठगी कर हुआ लापता

Tue Jan 13 , 2026
उज्जैन, अग्निपथ। कारोबारी बनकर आए एक कथित कारोबारी ने उज्जैन के कॉस्मेटिक्स व्यापारियों से लाखों की ठगी की और लापता हो गया। आरोपी ने उज्जैन आकर कुशलपुरा में एक दुकान किराए पर ली और बड़े कॉस्मेटिक्स कारोबारियों से संपर्क कर बड़े ऑर्डर देकर नगद में माल भी उठाया इसके बाद […]
उज्जैन पुलिस फाइल

Breaking News