उज्जैन, अग्निपथ। एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने नीमच के छह लोगों को सोनकच्छ में क्रिकेट का सट्टा करते गिर तार किया है। आरोपियों से हाईटेक सट्टा उपकरणों के साथ दो लग्जरी कार व एक लाख रुपए नगद बरामद हुए है। करीब दो करोड़ रुपए का हिसाब भी मिला है। सभी को टीम ने शनिवार को कोर्ट से तीन दिन की रिमांड पर लिया है।
भोपाल मार्ग स्थित सोनकच्छ में पप्पू एंड पप्पू ढाबे के कमरा नंबर 210 में बड़े पैमाने पर क्रिकेट का सट्टा करने का पता चल रहा था। सूचना पर शुक्रवार रात एसटीएफ ने दबिश दी। यहां से नीमच के पांच युवक व एक अधेड़ को सनराईजर हैदराबाद व रायल चैलेंज बैंलौर के बीच आबूधाबी में हो रहे क्रिकेट की खाईवाली करते पकड़ा। आरोपियों से 26 लाईन का हाईटेक जंक्शन बाक्स, 45 मोबाइल, केल्कुलेटर, पेन ड्राईव, दो लेपटॉप,1.5 लाख रुपए, होण्डा डब्ल्यू आरवी कार एमपी 44सीए 7290 व फोर्ड फिगो एमपी 44 सीए 7047 जब्त किए है। टीम का दावा है अब तक करीब दो करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब मिल चूका है। आरोपियों से पूछताछ व क प्यूटर जांच के बाद राशि काफी बड़ सकती है।
नीमच के यह छह लोग गिरफ्त में
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया सरगना नीमच के उदय विहार का रितेश उर्फ कालू पिता रमणलाल जैन (41)व शाहबुद्दीन कॉलोनी का जाहिद पिता मोह मद सईद कादरी (45)है। रितेश के भाई बृजेश उर्फ बंटू (42) साथी प्रशांत उर्फ गुल्लू पिता रमेशचंद्र जसवानी (33) इसरार पिता निसार अली (48)व सुनील उर्फ चिक्की पिता गोपाल गोयल (25)को भी पकड़ा है। सभी को शुक्रवार को कोर्ट से 10 नवंबर तक के लिए रिमांड पर लिया है।
104 लोगों से एक साथ बात का इंतजाम
आरोपियों ने बड़े पैमाने पर सट्टा करने के लिए हाईटेक इंतजाम किए थे। लेपटॉप में रेस सॉ टवेयर के माध्यम से सट्टा लगाने वाले का अकाउंट में रिकार्ड होने पर उसी हिसाब से लेन-देन होता था। जंक्शन बाक्स के माध्यम से माईक द्वारा 104 लोगों को एक साथ भाव बताकर खाईवाली की जाती थी। आरोपी रितेश व ब्रजेश पहले नीमच के थाना बघाना में क्रिकेट का सट्टा करते पकड़ा चूके थे इसलिए उन्होंने नई जगह चूनी।
ढाबा मालिक व सोनकच्छ पुलिस पर सवाल
आरोपियों ने कबूला कि वह ढाबे में 10 दिन से सट्टा कर रहे थे। नीमच के आधा दर्जन लोग एक होटल में इतने दिन ठहरे,बावजूद स्थानीय पुलिस को नहीं लगना आश्चर्य जनक है। वहीं ढाबा संचालक को भी सट्टे का पता नहीं होना समझ से परे है। हालांकि एसपी खत्री ने पुलिस की ाूमिका को सिरे से नकार दिया। वहीं निरीक्षक दीपिका शिंदे ने आरोपियों से पूछताछ व जांच में ढाबा संचालक की लिप्तता पाए जाने पर कार्रवाई का कहा है।
इन्हें मिली सफलता: एसपी खत्री ने बताया कि हाईटेक सट्टा पकडऩे में डीएसपी अर्चना रावत, निरीक्षक दीपिका शिंदे, एसआई जेएस परमार, एएसआई देवेंद्र कुशवाह, प्रधान आरक्षक बजरंग, आरक्षक सुनील झा, पुष्पेंद्र यादव, राजपालसिंह राठौर, संजय शुक्ला, राजेंद्र परिहार, व खलील खान की सराहनीय भूमिका रही है।