नानाखेड़ा क्षेत्र के कॉसमॉस मॉल में छोटे व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए पहली कोशिश कामयाब
उज्जैन। सोशल मीडिया द्वारा चलाए जा रहे उज्जैन वाले ग्रुप और कॉसमॉस मॉल द्वारा लॉकडाउन में जिन छोटे व्यापारी जो घर से व्यापार करते हैं जैसे केक निर्माण, बिस्किट व अन्य सामानों का निर्माण कर मार्केट में बेचते हैं ऐसे व्यापारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा था। उनके उत्थान के लिए तीन दिवसीय वोकल फॉर लोकल व्यापार मेला का आयोजन किया। रविवार को मेले के दूसरे दिन ग्राहकों और व्यापारियों में खासा उत्साह नजर आया।
सोशल मीडिया पर उज्जैन वाले ग्रुप को संचालन कर शहर के कई छोटे-बड़े कार्यों में अपना योगदान देने वाले इस ग्रुप में वृक्षारोपण से लेकर शहर की प्राचीन धरोहरों में हो रहे नुकसान, पशुओं पर अत्याचार, सामाजिक गतिविधियों में अपना पूरा योगदान दिया है। इसी कड़ी में अब उज्जैन वाले ग्रुप और कॉसमॉस मॉल ने मिलकर स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देने के लिए तीन दिवसीय मेले का आयोजन कॉसमॉस मॉल में ही किया।
मेले में ऐसे छोटे व्यापारी जो अपने घरों से केक निर्माण, बिस्किट निर्माण, पापड़, अचार, नमकीन, मसाले, फ्लावर पॉट, मंदिर निर्माण, जैसे कई गृह उद्योग करते हैं, ऐसे व्यवसायियों के उत्थान के लिए इस मेले का आयोजन रखा गया है। मेले के जरिए इन छोटे व्यापारियों से 3 दिन के 1000 रुपए का शुल्क लिया गया है, जिसमें इन्हें सारी सुविधाएं उपलब्ध है। विशेषता यह है कि किसी भी सामान की खरीदारी पर एक कूपन दिया जा रहा है, जिसमें लकी ड्रा खुल रहा है।
ग्रुप के राजेश नागर ने बताया कि इस लकी ड्रॉ में 1 ग्राम सोने का सिक्का प्रथम पुरस्कार के लिए दिया जा रहा है। रविवार को अवकाश की वजह से भी दूसरे दिन मेले में ग्राहकों में और व्यापारियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। इस मेले का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि यह छोटे व्यापारी अपने गृह उद्योग को लोगों के बीच विज्ञापन के जरिए भी प्रस्तुत कर सकेंगे और लोगों से उनके कांटेक्ट नंबर और एड्रेस लेकर उन्हें होम डिलीवरी भी कर सकेंगे। जिससे इनका यह उद्योग अच्छे से चल पाएगा और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।