रजिस्ट्रेशन देखने की बात पर हुआ विवाद
उज्जैन,अग्निपथ। एक भाजपा नेता के खिलाफ गुरुवार को देवासगेट पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि नेता ने वैक्सीनेशन सेंटर पर तैनात शिक्षक से मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई है। रजिस्ट्रेशन देखने की बात पर हुए विवाद में प्रकरण के बाद समझौते का दावा किया जा रहा है।
सुदामा नगर मार्ग स्थित बीएससी नर्सिंग कॉलेज वैक्सीनेशन सेंटर में शिक्षक संदीप पिता रामचंद्र बौरासी की रजिस्ट्रेशन व स्लाट चेक करने के लिए तैनात हैै। गुरुवार दोपहर भाजपा नेता राजेश बोड़ाना कुछ लोगों के रजिस्ट्रेशन चेक करवाने गए थे। यहां सुनवाई नहीं करने की बात पर विवाद होने के कारण बोड़ाना ने बौरासी को पीट दिया। नतीजतन बौरासी काम छोडक़र थाने जा पहुंचा और रिपोर्ट कर दी।
पुलिस ने बोड़ाना पर धारा 353, 332 व 186 का केस दर्ज कर दिया। हालांकि बाद में दोनों के बीच समझौता होना बताया जा रहा है। याद रहे कुछ माह पूर्व जिला अस्पताल के डाक्टर से भी बोड़ाना का विवाद हुआ था। मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली थाने में शिकायती आवेदन दिया था।
इनका कहना है..
बौरासी को वैक्सीनेशन के इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक करना नहीं आ रहा था। समझाने पर बहस करने लगा और महिलाओं से भी अभद्रता की। विरोध करने पर झूठा केस दर्ज करा दिया। मामले में समझौता हो गया है।
-राजेश बोड़ाना, भाजपा नेता।