उज्जैन, अग्निपथ। चक्रतीर्थ पर बने पुराने विद्युत शवदाह गृह को अगले एक सप्ताह में दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। अहमदाबाद की एक कंपनी के कर्मचारी इसे ठीक करने में जुटे है। शवदाह गृह को ठीक करने में ही तकरीबन 30 लाख रुपए का खर्च आया है।
नगर निगम उपायुक्त संजेश गुप्ता के मुताबिक पुराना विद्युत शवदाह गृह लगभग जीर्ण-शीर्ण हो चुका था। देश में केवल दो ही एजेंसिया इसका काम करती है। शवदाहगृह की हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि चंडीगढ़ की एक फर्म ने तो इसे ठीक करने से ही इंकार कर दिया था। इसे सुधारने में टुकड़ो में दो बार एक-एक लाख रूपए खर्च किए गए लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला।
इसके बाद अहमदाबाद की एक कंपनी को विद्युत शवदाहगृह का नवीनीकरण करने का काम सौंपा गया था। पिछले लगभग एक महीने से कंपनी के कर्मचारी इसे सुधारने में जुटे है। वर्तमान में यहां पर दो शवदाह गृह हैं, जिसमें से एक काम कर रहा है और दूसरा बंद था। अब यह पुराना वाला शवदाह गृह शुरू होने से अंतिम संस्कार में सुविधा होगी और अंत्येष्टि के लिए आए परिजनों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।