उज्जैन। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ.प्रभुराम चौधरी सोमवार को शहर आए। बृहस्पति भवन में जिले में कोरोना नियंत्रण के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि जिले में कोविड नियंत्रण के प्रभावी कार्यों का सकारात्मक परिणाम सामने नजर आ रहा है। यहां पर अन्य जिलों की अपेक्षा किल कोरोना अभियान के तहत दो बार सर्वेक्षण हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र में ऑक्सीजन बेड बढ़ाने को लेकर अभूतपूर्व कार्य हुआ है जो अन्य जिले में दिखाई नहीं देता।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ.चौधरी ने निर्देश दिये हैं कि राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही कोविड उपचार योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। इस योजना का लाभ गरीबों तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिये। उन्होंने कोविड सहायता केन्द्र के बारे में भी ध्वनि प्रसारक यंत्रों से अनाउंसमेंट कराने के लिये कहा है।
बैठक में उच्च शिक्षा एवं उज्जैन के कोविड प्रभारी मंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले में किये जा रहे कोविड नियंत्रण कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से उज्जैन शहर में पीटीएस एवं प्रशांति गार्डन में कोविड केयर सेन्टर संचालित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में अप्रैल में जहां कुल बेड की क्षमता 443 ही थी, वहीं आज की स्थिति में प्रायवेट एवं सरकारी दोनों मिलाकर जिले में 2582 कोविड बेड उपलब्ध हैं।
बैठक में डॉ.चौधरी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा निर्देश दिये गये कि कोरोना चेन तोडऩे के लिये गंभीरतापूर्वक निरन्तर प्रयास किये जायें। जितनी जल्दी कोरोना कंट्रोल होगा, उतनी जल्दी ही आम गतिविधियों को खोला जा सकेगा।
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि जिले में शासकीय क्षेत्र में उज्जैन शहर में 3 कोविड हॉस्पिटल व ग्रामीण क्षेत्र में 11 कोविड हॉस्पिटल संचालित हैं। इसी तरह निजी क्षेत्र में उज्जैन शहर में 13 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 5 कोविड हॉस्पिटल चल रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा 16 फीवर क्लिनिक, 15 कोविड सहायता केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। इसी तरह उज्जैन शहर में दो कोविड केयर सेन्टर भी चल रहे हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में कुल 17 अस्पताल हैं। जिले में अब तक 6 लाख 47 हजार 888 व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बना दिये गये हैं।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने कोरोनाकाल की पुलिस व्यवस्थाओं की जानकारी दी। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान, सीएमएचओ डॉ. महावीर खंडेलवाल सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
कोविड-19 कमांड एण्ड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया
मंत्री डॉ. चौधरी ने सोमवार को जिला कोविड-19 कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने कंट्रोल सेन्टर से कोरोना मरीज से वीडियो कॉल के माध्यम से कुशलक्षेम पूछी। कंट्रोल सेन्टर से नियमित सम्पर्क करने की भी जानकारी ली।