मध्यप्रदेश के उपचुनाव में परिणाम पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में आये हैं। लगभग दो तिहाई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की है। सबसे प्रमुख बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के अधिकांश विजयी उम्मीदवार हजारों वोटों की बढ़त से चुनाव जीते हैं। वहीं राजनीतिक पंडित शुरू से कह रहे थे कि सांवेर विधानसभा की सीट पर कांटे का मुकाबला है। इस सीट पर सीधे-सीधे सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई थी। कांग्रेस के उम्मीदवार पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने सिंधिया की भाजपा में शामिल होने पर बगावत की थी। इसी बगावत के चलते उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह दिया था। कांग्रेस के गुड्डू का सीधा-सीधा मुकाबला सिंधिया के खास सिपाहसालार तुलसी सिलावट से था। चंबल-ग्वालियर सीट पर भले ही सिंधिया के कुछ समर्थक चुनाव हार गये हों किन्तु उसकी कसर सांवेर सीट ने पूरी कर दी है। तुलसी सिलावट ने प्रेमचंद गुड्डू को एक करारी हार दी है। इस हार से सबसे ज्यादा प्रसन्न सिंधिया समर्थक नजर आ रहे हैं। पूर्व सांसद गुड्डू ने सीधे-सीधे चुनाव के पूर्व सिंधिया को निशाना बनाया था।
सिंधिया समर्थक प्रसन्न…!
