उज्जैन, अग्निपथ। सुरक्षित आप-सुरक्षित उज्जैन, वादा है हमारा। स्लोगन के साथ पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने मंगलवार को शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर 7049119001 की शुरुआत की है। जिस पर सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखकर अपराध, घटना, दुर्घटना की मॉनिटरिंग कर पुलिस कार्रवाई करेगी।
पुलिस अधीक्षक ने हेल्पलाइन की शुरुआत करते हुए बताया कि आमजन अब पुलिस को शांतिदूत न बर पर सीधे वाट्सएप और जी-मेल शांतिदूतउज्जैन के एडे्रस पर अपराधिक गतिविधियों, घटनाओं, दुर्घटनाओं के साथ बदमाशों की शिकायत भेज सकते है। पुलिस की एक टीम 24 घंटे 7 दिनों तक सूचना प्राप्त कर उसकी मॉनिटरिंग कर मामले में कार्रवाई करेगी। शिकायत करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। शिकायत शहर हित में हुई तो पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
शांतिदूत हेल्पलाइन शहर एवं देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्रसिंह और आकाश भूरिया के निर्देशन में काम करेगी। हेल्पलाइन का प्रभारी एसआई स्तर का होगा। शिकायत मिलने पर उसे संबंधित थाने भेजा जाएगा। जहां से कार्रवाई की जाएगी। शिकायत प्राप्त होने के बाद सूचना का रिकार्ड दिनांक-वार के साथ सॉफ्ट और हार्डकापी में करना होगा। आमजन सूचना पोस्ट, मैसेज, विडियो, फोटो के माध्यम से उक्त हेल्पलाइन नंबर पर भेज सकते है। शांतिदूत टीम को शिकायतों की 15 दिनों में समीक्षा कर प्रतिवेदन भी तैयार करना होगा।
इन मामलों की भेजे सूचना
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हेल्पलाइन पर सा प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे वाले, सूदखोरी, भूमाफिया, चिटफंड, अवैध कब्जा, वसूली, गांजा, शराब, स्मेक, नशीली दवा, जुआ-सट्टा, संदिग्ध व्यक्ति, घटना, दुर्घटना के साथ शहर हित में होने वाली सूचनाओं को भेजा जा सकता है। फरार इनामी बदमाशों की सूचना देने पर घोषित इनाम सूचना देने वाले को दिया जाएगा।