योग दिवस के अवसर पर आयोजित कोविड वैक्सीन के महाअभियान को लेकर उज्जैन जिले ने काफी उत्साह दिखाया। प्रदेश सरकार ने उज्जैन जिले को 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया था। कलेक्टर उज्जैन ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर 75 हजार किया था। किन्तु उज्जैन जिले के सभी नागरिक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अपनी जागरूकता का परिचय दिया।
उज्जैन जिला वैक्सीनेशन के मामले में एक लाख के आंकड़े को पार कर गया है। सुबह से ही वैक्सीनेशन को लेकर सभी दूर एक उत्साह का माहौल नजर आ रहा था। इस मौके पर प्रशासन भी शाबासी का हकदार है। जिले के मुखिया आशीष सिंह के मार्गदर्शन में टीकाकरण को लेकर ऐतिहासिक कार्य हुआ है जिसका परिणाम यह रहा कि उज्जैन जिला पूरे मध्यप्रदेश वैक्सीनेशन के मामले में चौथे क्रम पर रहा है। पहला स्थान इंदौर ने तथा दूसरा स्थान भोपाल ने हासिल किया है। हालांकि इन दोनों ही जिलों की आबादी उज्जैन की तुलना में बहुत अधिक है।
आबादी के मान से देखा जाये तो उज्जैन में यह आंकड़ा अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकार्ड है। सभी के संयुक्त प्रयासों से यह रिकार्ड बन सका है। इस रिकार्ड के बाद निश्चित रूप से जिला कलेक्टर के नंबर भोपाल में बढऩा तय है। एक बार फिर उज्जैन जिले के हर उस नागरिक को बधाई जिसने टीकाकरण में बढ़चढक़र हिस्सा लिया।