सैयदना साहब का 79वां जन्मदिन मनाया गया

उज्जैन, अग्निपथ। बोहरा समाज द्वारा इबादत के रमजान माह की 23वीं तारीख रविवार को स्थित तैयबी मोहल्ला में नजमी ग्रुप द्वारा 53वें धर्मगुरु डॉ. सैयदना अलीकदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब की 79वीं सालगिरह के मौके पर शेख मुर्तुजा भाई मोयदी की सदारत में केक काटकर खुशी मनाई गई। मौला मुबारक मौला मुबारक से परिसर गूंज उठा। इस मौके पर तैयबी मोहल्ला के सेक्रेटरी शेख गुलाम हुसैन भाई सिया वाला, फखरुद्दीन भाई महिदपुर वाला, आदि समाज उपस्थित थे। सभी का आभार मुस्तफा भाई बुरहानी ने माना। जानकारी नाजमी ग्रुप के अध्यक्ष खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने दी।

Next Post

सिंधी समाज ने किया सेवा करने वालों का सम्मान

Mon Apr 25 , 2022
मध्यप्रदेश की सबसे भव्य भगवान वरूण देवता की मूर्ति स्थापना पर तीन दिवसीय आयोजन की घोषणा उज्जैन, अग्निपथ। सेवा कार्य करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों का सम्मान सिंधी समाज द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की सबसे भव्य भगवान श्री वरुण देवता की मूर्ति उज्जैन में स्थापित होने पर तीन […]

Breaking News