चैकिंग के बहाने किसान के झोले से उड़ाए थे 50 हजार
उज्जैन,अग्निपथ। सीआईडी अफसर बनकर किसान को 50 हजार की चपत लगाने वाले बदमाशों का शनिवार रात तक चिमनगंज पुलिस को पता नहीं चल सका। शातिर आगर रोड पर चैकिंग के नाम पर किसान के झोले से रुपए उड़ा ले गए थे।
थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर ने बताया कि तराना निवासी बाबूलाल पिता नाथूलाल राठौर (50) ने कृषि उपज मंडी में 1.9 लाख 602 रुपए में गेहंू बेचकर राशि झोले में रखी थी। काम निपटाने के बाद शुक्रवार शाम करीब 4.15 बजे वह गांव जाने के लिए मोहन नगर चौराहे पर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान बाइक पर दो हेलमेट धारी बदमाश आए। खुद को सीआईडी अफसर बताकर झोला चेक करवाने का कहा। बताया क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी होने के कारण वह चैकिंग कर रहे हंै और तलाशी के दौरान झोले से 50 हजार की एक गड्डी लेकर रफूचक्कर हो गए। दोनों के जाने के बाद राठौर ने गड्डी नदारद देखी तो रिपोर्ट दर्ज की। मामले में संदिग्धों को तलाशा, लेकिन अब तक उनका सुराग नहीं मिल सका।
सीसी टीवी से मदद नहीं
बदमाशों को तलाशने के लिए जांच अधिकारी डीएल मालीवाड़ ने क्षेत्र में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। अधिकांश जगह रात में लाईट गुल होने के कारण कैमरे बंद होने से रिकार्डिंग नहीं मिली। एक जगह बदमाशों के फुटेज मिले, लेकिन काफी दूरी के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी।