जगह-जगह मौजूद है मिलावटखोर…!

जिला प्रशासन इन दिनों मिलावटखोरों पर कार्रवाई का ढिंढोरा पीट रहा है। वातानुकुलित दफ्तरों में मिलावटखोरो की धरपकड़ की योजनाएं बन रही है और कार्रवाई के दावे किए जा रहे हैं। क्योंकि प्रदेश के मुखिया के सख्त आदेश हैं कि खाद्य सामग्रियों में मिलावट करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त कदम उठाए, इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान 7 दिसंबर को भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हर जिले के जिम्मेदार अफसरों से सवाल करेंगे और अपने-अपने जिले में की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेंगे। स्थानीय प्रशासन भी खानापूर्ति में जुट गया है। अगर वाकई मिलावटखोरों को पकडऩा है तो शहर की हर गली में ऐसे तत्व मौजूद हैं। जो दूध, मावा, घी, मसाले, नमकीन सहित हर जरूरत की सामान अमानक स्तर का बेच रहा है। ६ फेट का दावे के साथ बिक रहा दूध ४ फेट के आसपास मिलेगा। मिलावट के जरिए तैयार किया गया देशी घी इतना खुशबू मार रहा है कि असली घी भी फीका पड़ जाए। वनस्पति तेल/घी की चिकनाई से चमचमाता मावा ढाबा रोड की हर दुकान पर उपलब्ध है। लेकिन कार्रवाई मात्र खानापूर्ति के लिए उन्हीं दुकानों पर होगी जहां ‘मलाई’ नहीं है।

Next Post

खेत पर गये युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

Tue Dec 1 , 2020
उज्जैन। खेत पर जाने का कहकर घर से निकले युवक का शव पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू की है। युवक परिवार को एकलौता पुत्र था और 2021 में उसका विवाह होने वाला था। भैरवगढ़ थाने के एएसआई […]