नशाखोरी के विरोध में रैली निकाली, गणेश व्यायामशाला के नेतृत्व में दिया धरना

नशे की लत में युवा पीढ़ी, भविष्य की चिंता

बदनावर, अग्निपथ। नगर में नशे की चपेट में कई युवा आए हुए हैं। इसको लेकर बढ़ते नशाखोरी के विरोध में शुक्रवार को श्री गणेश व्यामशाला के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। इसमें नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने की पुलिस से मांग की गई।

नशाखोरी के विरोध में रैली नगर के दुर्गा चौक चौराहे से शुरू हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई बस स्टैंड पर पहुंची। रैली में नशाखोरी के विरोध में नारेबाजी भी की गई। बाद में बस स्टैंड पर कुछ देर के लिए धरना भी दिया गया। इसके बाद टीआई सीबी सिंह को ज्ञापन देकर नशा कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए अभियान चलाने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम, ब्राउन शुगर, चरस, गांजा आदि का अवैध धंधा फल-फूल रहा है।

नशाखोरी की चपेट में शहर के युवा बड़ी संख्या में आए हुए हैं। इससे उनका भविष्य खतरे में पढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। साथ ही नशे की लत के आदि कई युवा आत्महत्या भी कर चुके हैं। इसलिए युवा पीढ़ी को बचाने के लिए तत्काल नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने की आवश्यकता है। ज्ञापन में बदनावर क्षेत्र में बिक रहे नशे के पाउडर की रोकथाम कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में व्यायामशाला के सदस्यों के साथ ही शहर के सामाजिक संगठनों के सदस्य व आमजन उपस्थित थे।

मालूम हो कि पिछले लंबे समय से नगर व गांवों में अवैध रूप से चोरी छुपे बिकने वाले नशीले पावडर की गिरफ्त में बड़ी संख्या में युवक आ रहे हैं। जिससे अपराध भी बढ़ रहे हैं। ज्ञापन का वाचन व्यायामशाला के खलीफा मनीष शर्मा ने किया। आभार लोकेंद्र सिंह पंवार ने माना। हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर नशा कारोबारियों के खिलाफ धरपकड़ का अभियान चलाया जाता है, किंतु पुलिस के आने की भनक लगते ही नशा कारोबारी रफूचक्कर हो जाते हे।

Next Post

गोवंश से भरी पांच पिकअप पकड़ी, दो गिरफ्तार, तीन फरार

Sat Oct 30 , 2021
महिदपुर रोड, अग्निपथ। पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान आलोट से आ रही पांच पिकअप वाहन को पकडक़र जब्त किया गया। उनमें 45 गोवंश भरे थे। मामले में दो वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया। जबकि तीन चालक मौके से फरार हो गए। थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन ने बताया शुक्रवार-शनिवार […]