भाजपा के राज में बदनावर क्षेत्र की तकदीर व तस्वीर दोनों बदल रही : विधायक

बदनावर, अग्निपथ। भाजपा के राज में बदनावर क्षेत्र की तकदीर व तस्वीर दोनो बदल रही है। क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्र व राज्य सरकार ने आमजन के लिए कई महती योजनाएँ बनाई है। हमारा कर्तव्य है कि हम गांव के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सारी योजनाएं पहुंचाए व लाभ दिलाए।

यह बात प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री व क्षेत्रीय विधायक राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने रविवार को बदनावर क्षेत्र के दौरे के दौरान ग्राम कोद में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मंत्री दत्तीगांव ने कहा कि कोद क्षेत्र में लंबे समय से अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग की जा रही थी। अब नया अस्पताल भवन बनने से क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना हमारा लक्ष्य है। हम सभी को मिलकर क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के लिए कार्य करना है। कालिकराय योजना प्रोजेक्ट पूरा होने से जल संकट की समस्या हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा करूँगा।

दत्तीगांव ने एसडीएम वीरेंद्र कटारे को निर्देश देते हुए कहा की दौरे के दौरान प्रमुख विभागों के अधिकारी भी साथ मे रहे, ताकि जनता की समस्या को तत्काल दूर किया जा सके। साथ ही उन्होंने एसडीएम को आमजन व किसानों की समस्याओं को दूर करने के लिए जनसमस्या निवारण शिविर क्षेत्र के बड़े गांवो में लगाने के निर्देश भी दिए।

इन कामों की शुरुआत

दत्तीगांव ने कोद में आंगनवाड़ी भवन क्रमांक 1 लागत 9 लाख, आंगनवाड़ी क्रमांक 2 लागत 9 लाख, आंगनवाड़ी भवन क्रमांक 6 लागत 9 लाख, आंगनवाड़ी क्रमांक 8 लागत 9 लाख रुपए के भवन निर्माण भूमिपूजन के साथ ही नवीन पंचायत भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन लागत 20 लाख, सेग्रिगेशन शेड निर्माण भूमि पूजन लागत 6.85 लाख, स्वच्छता परिसर निर्माण भूमिपूजन लागत 3.44 लाख, सामुदायिक भवन निर्माण भूमिपूजन लागत 15 लाख, संपवेल टैंक निर्माण भूमिपूजन लागत 9.69 लाख रुपए व नवीन अस्पताल भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन लागत 5 करोड़ 78 लाख रुपए का समारोहपूर्वक भुमिपूजन किया। इसके पहले मंत्री दत्तीगांव ग्राम धारसीखेडा पहुंचे। जहाँ विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण व भुमिपूजन किया गया। कोद के बाद ग्राम ढोलाना पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने मंत्री का धूमधाम से स्वागत किया।

इस दौरान मंत्री दत्तीगांव ने स्वच्छता परिसर निर्माण लागत 3.54 लाख व सीसी नाला निर्माण निचली बस्ती जिसकी लागत 19.35 लाख का भुमिपूजन किया। साथ ही मीडिल स्कूल ढोलाना में वाल बाउंड्री राशि 5.83 लाख का लोकार्पण किया। इसके बाद ग्राम कारोदा पहुंचे। जहां सीसी रोड लागत 4 लाख का भुमिपूजन किया। साथ ही सामुदायिक स्वच्छता परिसर लागत 3.44 लाख व माध्यमिक विद्यालय बाउंड्री लागत 2.64 लाख का लोकार्पण किया।

इस मौके पर मंत्री के साथ जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय मुकाती, भाजपा जिला महामंत्री मनोज सोमानी, बखतगढ़ मण्डल अध्यक्ष उमेश पाटीदार, बिड़वाल मंडल अध्यक्ष पवन डोड, मुलथान मंडल अध्यक्ष नारायणसिंह देवड़ा, मंत्री प्रतिनिधि ओपी बना, दिनेश गिरवाल, शिवराम सिंह रघुवंशी, शंकरसिंह राठौर शंकु बना, गोविंद रघुवंशी, गोरधन पटेल, गोविंद गुर्जर, सीताराम पटेल, राजेश सोलंकी समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे। उधर ग्राम कोद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर कंडारियावाला कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल हुए। मंत्री दत्तीगांव ने कंडारियावाला का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।

Next Post

सोसायटी में खाद वितरण के दौरान किसानों के बीच जमकर चली लाठियां

Mon Nov 29 , 2021
शाजापुर, अग्निपथ। खाद को लेकर कतार में लगे दो किसानों के बीच जमकर ल_बाजी हो गई और इससे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है। इन दिनों जिले की प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं में यूरिया खाद को लेकर किसानों की लंबी कतार लग […]